ETV Bharat / sports

PCB के सालाना बजट में बड़ा बदलाव, घरेलू क्रिकेट को दिया महत्व - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सालाना बजट में 10% की कटौती करके उसका सबसे बड़ा हिस्सा 7 अरब 76 करोड़ रुपये घरेलू क्रिकेट के विकास को आवंटित किया है. बोर्ड ऑफ गर्वनर्स ने इस बजट को मंजूरी दी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:27 AM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने सालाना बजट में दस प्रतिशत की कटौती करके उसका सबसे बड़ा हिस्सा सात अरब 76 करोड़ रुपये घरेलू क्रिकेट के विकास को आवंटित किया है. बोर्ड ऑफ गर्वनर्स ने शुक्रवार को इस बजट को मंजूरी दी. बजटीय आवंटन के कुल खर्च का 71 प्रतिशत क्रिकेट गतिविधियों को दिया गया है.

इसमें 25.2 प्रतिशत घरेलू क्रिकेट और 19.3 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए रखा गया है, वहीं 5.5 प्रतिशत महिला क्रिकेट, 19.7 प्रतिशत पीएसएल 2021 और 1.5 प्रतिशत चिकित्सा और खेल विज्ञान के लिए रखा गया है. एहसान मनी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में बजट दस प्रतिशत कम करने का भी फैसला किया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पीसीबी ने शनिवार को 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ को इंग्लैंड जाने की अनुमति दे दी है. टीम रविवार को मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरेगी. पाकिस्तान को इंग्लैंड में अगस्त-सितंबर के दौरान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

मैनचेस्टर पहुंचने के बाद टीम वॉर्केस्टरशायर के लिए रवाना होगी जहां इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा टीम का टेस्ट किया जाएगा और फिर टीम को 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा. 13 जुलाई को टीम डर्बिशायर के लिए रवाना होगी.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा, "यह काफी चुनौतीपूर्ण है और मुश्किल प्रक्रिया है जो हमने की है. मैं इस बात से खुश हूं कि दूसरे राउंड के टेस्ट के बाद हम 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ को इंग्लैंड भेजने के लिए तैयार हैं."

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने सालाना बजट में दस प्रतिशत की कटौती करके उसका सबसे बड़ा हिस्सा सात अरब 76 करोड़ रुपये घरेलू क्रिकेट के विकास को आवंटित किया है. बोर्ड ऑफ गर्वनर्स ने शुक्रवार को इस बजट को मंजूरी दी. बजटीय आवंटन के कुल खर्च का 71 प्रतिशत क्रिकेट गतिविधियों को दिया गया है.

इसमें 25.2 प्रतिशत घरेलू क्रिकेट और 19.3 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए रखा गया है, वहीं 5.5 प्रतिशत महिला क्रिकेट, 19.7 प्रतिशत पीएसएल 2021 और 1.5 प्रतिशत चिकित्सा और खेल विज्ञान के लिए रखा गया है. एहसान मनी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में बजट दस प्रतिशत कम करने का भी फैसला किया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पीसीबी ने शनिवार को 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ को इंग्लैंड जाने की अनुमति दे दी है. टीम रविवार को मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरेगी. पाकिस्तान को इंग्लैंड में अगस्त-सितंबर के दौरान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

मैनचेस्टर पहुंचने के बाद टीम वॉर्केस्टरशायर के लिए रवाना होगी जहां इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा टीम का टेस्ट किया जाएगा और फिर टीम को 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा. 13 जुलाई को टीम डर्बिशायर के लिए रवाना होगी.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा, "यह काफी चुनौतीपूर्ण है और मुश्किल प्रक्रिया है जो हमने की है. मैं इस बात से खुश हूं कि दूसरे राउंड के टेस्ट के बाद हम 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ को इंग्लैंड भेजने के लिए तैयार हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.