कराची : पीसीबी के सूत्र के अनुसार यूसुफ और रज्जाक के अलावा एक अन्य पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बासित अली को भी सेंटर में कोच के स्थान की पेशकश की गयी. मीडिया से बात करते हुए यूसुफ ने बाद में पुष्टि की कि उन्हें इस पद की पेशकश की गयी थी और वो इसे स्वीकार करके खुश हैं.
हाल के महीनों में सेंटर में काफी सुधार हुआ है. पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान को हाल में इसका निदेशक बनाया गया था. सूत्र ने कहा, ''पीसीबी ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट परफोरमेंस निदेशक डेविड पार्सन्स की सेवायें भी ली हैं जो इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड की अकादमी में 2006 से स्पिन गेंदबाजी कोच भी थे.''
सूत्र ने कहा, "विचार ये है कि कोचिंग पदों में शामिल होने वाले पूर्व दिग्गजों को न केवल उच्च प्रदर्शन केंद्र में बल्कि प्रांतीय और अंडर -19 टीमों के साथ भी शामिल किया जाए ताकि खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ कोचिंग और प्रशिक्षण सुविधाओं तक पहुंच मिल सके."