इस्लामाबाद: छह खिलाड़ियों और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण पिछले सप्ताह स्थगित हुई पाकिस्तान सुपर लीग अब जून में खेली जाएगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और छह क्लबों के मालिकों ने गुरूवार को ये फैसला किया.
बाकी 20 मैच कराची में ही खेले जाएंगे जहां पहले 14 मैच खेले गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 26 जून को इंग्लैंड रवाना होना है जिससे पहले ही ये मैच खेले जाएंगे.
इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद ये टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई थी चूंकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई और क्रिकेट बोर्ड को इसकी जांच की घोषणा करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
इन सात मामलों में से छह खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ का सदस्य था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ''टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग छह को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.''