ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ये बल्लेबाजी रिकॉर्ड

यासिर शाह (113) आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.

Pakistan leg-spinne Yasir Shah
Pakistan leg-spinne Yasir Shah
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 8:23 PM IST

एडिलेड : एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने 213 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 113 रनों की पारी खेली.


यासिर से पहले इंग्लैंड के डब्ल्यूडब्ल्यू रीड (117), वेस्टइंडीज के सीसी डेपियाजा (122), वेस्टइंडीज के ही एफसीएम एलेक्सजेंडर (108), न्यूजीलैंड के एडम परोरे (110), इंग्लैंड के मैट प्रायर (118), भारत के रिद्धीमान साहा (117) इस क्रम पर खेलते हुए कंगारूओं के खिलाफ शतक लगा चुके है.

ICC
आईसीसी का ट्वीट

यही नहीं, शाह 2006 के बाद इस क्रम पर खेलते हुए पाकिस्तान के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. ये कारनामा करने वाले वो नौवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. 2006 में कामरान अकमल ने भारत के खिलाफ कराची में 113 रन बनाए थे.

AUS VS PAK : पाकिस्तान पर लगातार दूसरी बार पारी की हार का खतरा मंडराया

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान पारी से हार के करीब है. पाकिस्तान पहली पारी में 302 रनों पर आउट हो गई अब दूसरी पारी में भी उन्होंने 39 रनों पर 3 विकेट गवां दिए हैं.

एडिलेड : एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने 213 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 113 रनों की पारी खेली.


यासिर से पहले इंग्लैंड के डब्ल्यूडब्ल्यू रीड (117), वेस्टइंडीज के सीसी डेपियाजा (122), वेस्टइंडीज के ही एफसीएम एलेक्सजेंडर (108), न्यूजीलैंड के एडम परोरे (110), इंग्लैंड के मैट प्रायर (118), भारत के रिद्धीमान साहा (117) इस क्रम पर खेलते हुए कंगारूओं के खिलाफ शतक लगा चुके है.

ICC
आईसीसी का ट्वीट

यही नहीं, शाह 2006 के बाद इस क्रम पर खेलते हुए पाकिस्तान के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. ये कारनामा करने वाले वो नौवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. 2006 में कामरान अकमल ने भारत के खिलाफ कराची में 113 रन बनाए थे.

AUS VS PAK : पाकिस्तान पर लगातार दूसरी बार पारी की हार का खतरा मंडराया

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान पारी से हार के करीब है. पाकिस्तान पहली पारी में 302 रनों पर आउट हो गई अब दूसरी पारी में भी उन्होंने 39 रनों पर 3 विकेट गवां दिए हैं.

Intro:Body:

यासिर शाह (113) आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.





एडिलेड : एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने 213 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 113 रनों की पारी खेली.





यासिर से पहले इंग्लैंड के डब्ल्यूडब्ल्यू रीड (117), वेस्टइंडीज के सीसी डेपियाजा (122), वेस्टइंडीज के ही एफसीएम एलेक्सजेंडर (108), न्यूजीलैंड के एडम परोरे (110), इंग्लैंड के मैट प्रायर (118), भारत के रिद्धीमान साहा (117) इस क्रम पर खेलते हुए कंगारूओं के खिलाफ शतक लगा चुके है.



यही नहीं, शाह 2006 के बाद इस क्रम पर खेलते हुए पाकिस्तान के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. ये कारनामा करने वाले वो नौवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. 2006 में कामरान अकमल ने भारत के खिलाफ कराची में 113 रन बनाए थे.






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.