हैदराबाद : मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, ''मैनचेस्टर में जो हुआ उसके बाद वापसी करना हमेशा से मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास शानदार थे.''
उन्होंने कहा, ''हमें विश्वास है कि हम अंतिम टेस्ट में वापसी कर सकते हैं और हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि स्वदेश और दुनिया भर में पाकिस्तान के समर्थक हमारे साथ इस विश्वास को साझा करें.''
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद 236 रन बनाए और फिर वर्षा से प्रभावित मैच में इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 110 रन कर दिया. खराब मौसम के कारण दूसरे टेस्ट में 143 ओवर से कुछ अधिक का खेल ही हो सका.
-
Match drawn!#ENGvPAK Scorecard ➡️ https://t.co/HaSAHsBdDD pic.twitter.com/gcRsoNjs1r
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Match drawn!#ENGvPAK Scorecard ➡️ https://t.co/HaSAHsBdDD pic.twitter.com/gcRsoNjs1r
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 17, 2020Match drawn!#ENGvPAK Scorecard ➡️ https://t.co/HaSAHsBdDD pic.twitter.com/gcRsoNjs1r
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 17, 2020
मिसबाह ने लिखा, ''हालात को देखते हुए दूसरे टेस्ट में एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया गया लेकिन सभी ने इस चुनौती को स्वीकार किया. कुल मिलाकर टीम की बल्लेबाजी से मैं खुश हूं. सभी ने विकेट पर टिकने और रन बनाने का प्रयास किया.''