ETV Bharat / sports

इंग्लैंड जाने से पहले पाकिस्तानी टीम का दो बार होगा कोरोनावायरस टेस्ट

पीसीबी के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के दो बार कोरोनावायरस टेस्ट करवाए जाने की बात चल रही है.

pakistan cricket team
pakistan cricket team
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:05 AM IST

लाहौर : इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ का 28 जून को विशेष विमान से रवाना होने से पहले तीन दिन के अंदर दो बार कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के अनुसार, पहला परीक्षण सोमवार (22 जून) को, जबकि दूसरा परीक्षण क्रिकेटरों के लाहौर में एकत्रित होने के बाद बुधवार (24 जून) को किया जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

सूत्रों ने कहा, ''पहला परीक्षण खिलाड़ियों और अधिकारियों के संबिधित शहरों में किया जाएगा. खिलाड़ी बुधवार को लाहौर में इकट्ठा होंगे जहां बोर्ड ने उनके लिए एक पंचतारा होटल में जैव सुरक्षित तल तैयार किया है. वे विशेष विमान से रवाना होने से पहले पृथकवास में रहेंगे."

उन्होंने कहा कि परीक्षण लाहौर में किया जाएगा और अगर कोई खिलाड़ी या अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो वो इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएगा. सूत्रों ने कहा, ''यही वजह है कि बोर्ड ने दौरे के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का भी चयन कर रखा है. मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का चयन किया है."

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की भाभी और मां कोरोना पॉजिटिव

वहीं, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 136 लोगों की मौत के साथ देश में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 3,229 हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के 4,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,65,062 हो गए. अभी तक देश में 61,383 लोग ठीक हो चुके हैं.

लाहौर : इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ का 28 जून को विशेष विमान से रवाना होने से पहले तीन दिन के अंदर दो बार कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के अनुसार, पहला परीक्षण सोमवार (22 जून) को, जबकि दूसरा परीक्षण क्रिकेटरों के लाहौर में एकत्रित होने के बाद बुधवार (24 जून) को किया जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

सूत्रों ने कहा, ''पहला परीक्षण खिलाड़ियों और अधिकारियों के संबिधित शहरों में किया जाएगा. खिलाड़ी बुधवार को लाहौर में इकट्ठा होंगे जहां बोर्ड ने उनके लिए एक पंचतारा होटल में जैव सुरक्षित तल तैयार किया है. वे विशेष विमान से रवाना होने से पहले पृथकवास में रहेंगे."

उन्होंने कहा कि परीक्षण लाहौर में किया जाएगा और अगर कोई खिलाड़ी या अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो वो इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएगा. सूत्रों ने कहा, ''यही वजह है कि बोर्ड ने दौरे के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का भी चयन कर रखा है. मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का चयन किया है."

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की भाभी और मां कोरोना पॉजिटिव

वहीं, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 136 लोगों की मौत के साथ देश में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 3,229 हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के 4,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,65,062 हो गए. अभी तक देश में 61,383 लोग ठीक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.