ETV Bharat / sports

बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हर प्रारूप के कप्तान बनेंगे : PCB - pakistan cricket team latest news

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हर प्रारूप के कप्तान बनेंगे.

बाबर आजम
बाबर आजम
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 1:09 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि बाबर आजम आने वाले दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों में कप्तानी करेंगे. गौरतलब है कि पिछले साल बाबर को पाकिस्तान की टी-20 और वनडे टीम का कप्तान चुना गया था.

आपको बता दें कि बाबर आजम के बतौर कप्तान पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात खानी पड़ी थी. फिर उन्होंने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ इस साल जनवरी में घरेलू सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी. हालांकि पिछले महीने बाबर आजम को वनडे का कप्तान और अजहर अली को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लोगो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लोगो

पीसीबी के सीईओ की मानें तो, बाबर आजम के वो दिन दूर नहीं है जब वे पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे. उन्होंने बाबर की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से की. उन्होंने कहा कि दोनों को अपने-अपने करियर में काफी जल्द कप्तानी सौंपी गई थी.

खान ने कहा, "ग्रीम स्मिथ को देखिए, वो 23 वर्ष के थे जब उनको कप्तान बनाया गया था. जब आप किसी को कप्तान बनाते हैं तो उसके बारे में सोचते हैं कि वो किस तरह का इंसान है. क्या वो प्रेशर हैंडल कर सकता है? क्या उनके खेल पर कोई असर पड़ेगा?"

बाबर आजम
बाबर आजम

उन्होंने आगे कहा, "फिर बाबर ने साबित किया कि ये फैसला सही था. वो हमारी पाकिस्तान टीम के हर फॉर्मेट का कप्तान बनेगा. लेकिन हमको 11 लीडर खड़े करने है जो हमने काफी समय से नहीं किया है. पूर्व में हम एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर रहते थे."

आपको बता दें कि बाबर आजम इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे. ये सीरीज अगस्त-सितंबर में खेली जाएगी.

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि बाबर आजम आने वाले दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों में कप्तानी करेंगे. गौरतलब है कि पिछले साल बाबर को पाकिस्तान की टी-20 और वनडे टीम का कप्तान चुना गया था.

आपको बता दें कि बाबर आजम के बतौर कप्तान पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात खानी पड़ी थी. फिर उन्होंने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ इस साल जनवरी में घरेलू सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी. हालांकि पिछले महीने बाबर आजम को वनडे का कप्तान और अजहर अली को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लोगो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लोगो

पीसीबी के सीईओ की मानें तो, बाबर आजम के वो दिन दूर नहीं है जब वे पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे. उन्होंने बाबर की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से की. उन्होंने कहा कि दोनों को अपने-अपने करियर में काफी जल्द कप्तानी सौंपी गई थी.

खान ने कहा, "ग्रीम स्मिथ को देखिए, वो 23 वर्ष के थे जब उनको कप्तान बनाया गया था. जब आप किसी को कप्तान बनाते हैं तो उसके बारे में सोचते हैं कि वो किस तरह का इंसान है. क्या वो प्रेशर हैंडल कर सकता है? क्या उनके खेल पर कोई असर पड़ेगा?"

बाबर आजम
बाबर आजम

उन्होंने आगे कहा, "फिर बाबर ने साबित किया कि ये फैसला सही था. वो हमारी पाकिस्तान टीम के हर फॉर्मेट का कप्तान बनेगा. लेकिन हमको 11 लीडर खड़े करने है जो हमने काफी समय से नहीं किया है. पूर्व में हम एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर रहते थे."

आपको बता दें कि बाबर आजम इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे. ये सीरीज अगस्त-सितंबर में खेली जाएगी.

Last Updated : Jun 25, 2020, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.