कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच और चयनकर्ता प्रमुख मिस्बाह उल हक ने श्रीलंका के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को 20 सदस्यीय संभावित टीम से बाहर रखा है.
मिस्बाह द्वारा चुनी गई 20 सदस्यीय टीम अब बुधवार से नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी. मलिक और हफीज इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने उन्हें 12 अक्टूबर तक सीपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे रखा है.
मलिक और हफीज को जहां संभावित टीम से बाहर रखा गया है तो वहीं आबिद अली, अहमद शहजाद, उमर अकमल, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान और उस्मान शिनवारी को ट्रेनिंग कैम्प के लिए संभावित टीम में चुना गया है. ये सभी खिलाड़ी विश्व कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे.
-
سری لنکا کے خلاف سیریز کے لیے قومی کرکٹ ٹیم کے ممکنہ کھلاڑیوں کا اعلان کردیا گیا https://t.co/OrNI1BVOU2
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">سری لنکا کے خلاف سیریز کے لیے قومی کرکٹ ٹیم کے ممکنہ کھلاڑیوں کا اعلان کردیا گیا https://t.co/OrNI1BVOU2
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 16, 2019سری لنکا کے خلاف سیریز کے لیے قومی کرکٹ ٹیم کے ممکنہ کھلاڑیوں کا اعلان کردیا گیا https://t.co/OrNI1BVOU2
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 16, 2019
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद बांग्लादेश की टीम में हुए बड़े बदलाव
पाकिस्तान की टीम संभावित टीम : सरफराज अहमद, बाबर आजम, आबिद अली, अहमद शहजाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज.