रावलपिंडी : पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच शुरू हो चुकी टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने छह विकेट से जीता. टॉस जीत कर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और चार विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए18.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें- रियाल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी इडन हजार्ड और केसमिरो आए COVID-19 पॉजिटिव
-
Pakistan win the first #PAKvZIM T20I by six wickets.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard: https://t.co/I6pcqwzPs8
Highlights: https://t.co/DXF0IQXrNW#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/mYRjFYzLxE
">Pakistan win the first #PAKvZIM T20I by six wickets.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 7, 2020
Scorecard: https://t.co/I6pcqwzPs8
Highlights: https://t.co/DXF0IQXrNW#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/mYRjFYzLxEPakistan win the first #PAKvZIM T20I by six wickets.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 7, 2020
Scorecard: https://t.co/I6pcqwzPs8
Highlights: https://t.co/DXF0IQXrNW#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/mYRjFYzLxE
पहले बल्लेबाजी कर जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर 13 गेंदों पर 20 रन बनाए, कप्तान चमू चिभाभा 0 पर आउट हो गए. सीन विलियम्स (25) और वेस्ले मेधवेरे ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. सिकंदर रजा (7), रयान बर्ल (8) और एल्टन चिगुमबुरा (21) आउट हुए.
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो हैरिस रौफ और वाहब रियाज ने दो-दो विकेट लिया. वहीं, मोहम्मद हसनैन और उस्मान कादिर ने एक-एक विकेट लिया.
फिर पाकिस्तान बल्लेबाजी करने आई तो फखर जमान (19) और बाबर आजम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. बाबर ने 82 रन बनाए. हैदर अली (7) जल्द पेवेलियन लौटे. मोहम्मद हफीज (36) खुशदिल शाह (5) और मोहम्मद रिजवान (0) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
यह भी पढ़ें- जनवरी में पिता बनेंगे विराट कोहली... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छोड़ सकते हैं दो टेस्ट मैच
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी की बात करें तो ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो विकेट लिए. टेंडई और चतारा और रिचर्ड गरावा ने एक-एक विकेट लिया.