लाहौर : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 1982 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तब वार्नापुरा और मियांदाद अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे. पाकिस्तान ने वो टेस्ट 204 रनों से जीता था.
10 साल बाद दोनों टीमें के बीच खेला जाएगा मैच
बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के बाद से पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी. श्रीलंका ही वो टीम थी जिसने पाकिस्तान में 2009 में आखिरी टेस्ट खेला था लेकिन ये दौरा श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के कारण बीच में ही खत्म कर दिया गया था. अब 10 साल बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 से 15 दिसंबर के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 19 से 23 दिसंबर के बीच करांची में खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, फवाद आलम, हारिस सोहैल, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह और उस्मान शिनवारी