हैदराबाद : 17 में से 15 पारियों में नाकाम रहे भारतीय ओपनर शिखर धवन का फ्लॉप शो लगातार जारी है. विश्वकप की टीम में उनके चयन को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके बावजूद भी टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ धवन का समर्थन करते नजर आए. बांगड़ ने कहा कि वह सिर्फ खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से आउट हो रहे हैं.
बांगड़ ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप में शिखर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज है इससे टीम के टॉप बैटिंग ऑर्डर को लेफ्ट-राइट का संतुलित कॉम्बिनेशन मिलेगा, जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों को मुश्किल में डालने का काम करता है.
आपको बता दें कि धवन ने 2018 सितंबर के बाद से अभी तक की 17 पारियों में मात्र 392 रन बनाये है. टीम के सहायक कोच बांगड़ ने साफ संकेत दे दिए है कि वह विश्व कप की संभावित टीम का हिस्सा होंगे.
वर्ल्डकप 2015 में ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर धवन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 51.50 की औसत से 412 रन बनाये, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. वहीं आगामी विश्व कप जो इंग्लैंड में आयोजित हो रहा है उसमें भी धवन को इंग्लैंड की तेज पिच का फायदा मिल सकता, लेकिन अब ये देखना यह है कि धवन के खेल में कितना सुधार आता है. धवन का मौजूदा फॉर्म पिछली कुछ पारियों से असंतुलित है, वहीं उनके फॉर्म में आने का भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है.