पुणे: क्रुणाल पांड्या अपने करियर की पहली पारी में 31 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी के दौरान क्रुणाल ने लोकेश राहुल (नाबाद 62) के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. क्रुणाल ने इस मैच में एक विकेट भी लिया. मैच के बाद क्रुणाल काफी गमगीन नजर आए. वो ठीक से बोल नहीं पा रहे थे. क्रुणाल ने कहा कि वो ये पारी अपने मरहूम पिता को समर्पित करना चाहते हैं.
-
💬 Our father was with us in dressing room: Pandya brothers @hardikpandya7 interviews @krunalpandya24 post his emotional knock on ODI debut. This has all our heart 💙- By @RajalArora #TeamIndia #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch the full interview 🎥 👇https://t.co/yoDGXVi2aK pic.twitter.com/4JrsxtejgC
">💬 Our father was with us in dressing room: Pandya brothers @hardikpandya7 interviews @krunalpandya24 post his emotional knock on ODI debut. This has all our heart 💙- By @RajalArora #TeamIndia #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 24, 2021
Watch the full interview 🎥 👇https://t.co/yoDGXVi2aK pic.twitter.com/4JrsxtejgC💬 Our father was with us in dressing room: Pandya brothers @hardikpandya7 interviews @krunalpandya24 post his emotional knock on ODI debut. This has all our heart 💙- By @RajalArora #TeamIndia #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 24, 2021
Watch the full interview 🎥 👇https://t.co/yoDGXVi2aK pic.twitter.com/4JrsxtejgC
पांड्या ब्रदर्स जिन्होंने कुछ महीने पहले अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने पहले मैच में क्रुणाल की सफलता के बाद अपना दुख और संतुष्टि की भावना साझा की.
मैच के बाद क्रुणाल ने हार्दिक के साथ बातचीत करते हुए कहा, ''मेरे पिता 16 जनवरी की सुबह को गुजर गए और उस दिन मैं वडोदरा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था. वो उस दिन मैच देखने के लिए आने वाले थे और उन्होंने अपने कपड़े, जूते और कैप वाला बैग तैयार कर रखा था. जिससे वो यहां आ सके जब मैं खेल रहा हूं.''
हार्दिक ने कहा, ''ये पहली बार है कि जब हमारे पिता हमारे साथ ड्रेसिंग रूम में थे जब तुमने अपना डेब्यू किया और वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे.''
भारतीय जर्सी को पहनने के अपने फीलिंग को शेयर करते हुए क्रुणाल ने कहा, ''सपने सच होते हैं. मैंने यहां पहुंचने के लिए बहुत मेनहत की है. खासतौर पर पिछले एक से डेढ़ महीने में. मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की है. सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही नहीं लेकिन सबकुछ के लिए. फिटनेस, डाइट और सभी चीजों को लेकर मैंने ध्यान रखा. सब पापा को समर्पित है. उनका आशीर्वाद हमारे साथ हैं. ये हमारे लिए एक भावुक पल है. तुमसे कैप लेना और कहीं न कही उनके लिए भी ये एक अच्छी रात होगी. वो मेरी बल्लेबाजी देख जरुर खुश होंगे.''