ETV Bharat / sports

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को कहा था अलविदा - Sachin tendulkar retierment

मैच के बाद उन्होंने शानदार भाषण दिया था जिसने पूरे विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया था, सचिन ने कहा था, "22 यार्ड और 24 साल के बीच में जो मेरी जिंदगी रही, ये विश्वास करना मुश्किल है कि वो सफर खत्म हो चुका है."

on this day: sachin took retierment from international cricket
on this day: sachin took retierment from international cricket
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 3:58 PM IST

मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2013 में आज ही के दिन यानी 16 नवंबर को अपने 24 साल के शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था.

16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सचिन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अपने होम ग्राउंड मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट मैच में सचिन ने 74 रनों की पारी खेली थी और वो नरसिंह देवनारायण की गेंद पर आउट हुए थे. भारत ने ये मैच पारी और 126 रनों से जीता था.

on this day: sachin took retierment from international cricket
सचिन तेंदुलकर

ये भी पढ़े: जानिए किस दिन सचिन तेंदुलकर ने किया था अंतरराष्ट्रीय पदार्पण

मैच के बाद उन्होंने शानदार भाषण दिया था जिसने पूरे विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया था.

उस भाषण में सचिन ने कहा था, "22 यार्ड और 24 साल के बीच में जो मेरी जिंदगी रही, ये विश्वास करना मुश्किल है कि वो सफर खत्म हो चुका है."

उन्होंने कहा था, "मैं आप सभी का अपने दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं. साथ ही कहना चाहता हूं कि समय बहुत जल्दी बदलता है लेकिन आपने मेरे पास जो यादें छोड़ी हैं वो हमेशा के लिए मेरे साथ रहेंगी. खासकर, सचिन, सचिन की गूंज जो आखिरी सांस तक मेरे कानों में गूंजती रहेगी."

सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 मैच खेला है. वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 100 शतक बनाए हैं.

ये भी पढ़े: सचिन तेंदुलकर ने असम के अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिए

वनडे में उन्होंने 18,426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक शामिल हैं. टेस्ट में उनके नाम 15, 921 रन हैं. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 51 शतक लगाए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में एक मात्र टी-20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए थे.

मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2013 में आज ही के दिन यानी 16 नवंबर को अपने 24 साल के शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था.

16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सचिन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अपने होम ग्राउंड मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट मैच में सचिन ने 74 रनों की पारी खेली थी और वो नरसिंह देवनारायण की गेंद पर आउट हुए थे. भारत ने ये मैच पारी और 126 रनों से जीता था.

on this day: sachin took retierment from international cricket
सचिन तेंदुलकर

ये भी पढ़े: जानिए किस दिन सचिन तेंदुलकर ने किया था अंतरराष्ट्रीय पदार्पण

मैच के बाद उन्होंने शानदार भाषण दिया था जिसने पूरे विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया था.

उस भाषण में सचिन ने कहा था, "22 यार्ड और 24 साल के बीच में जो मेरी जिंदगी रही, ये विश्वास करना मुश्किल है कि वो सफर खत्म हो चुका है."

उन्होंने कहा था, "मैं आप सभी का अपने दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं. साथ ही कहना चाहता हूं कि समय बहुत जल्दी बदलता है लेकिन आपने मेरे पास जो यादें छोड़ी हैं वो हमेशा के लिए मेरे साथ रहेंगी. खासकर, सचिन, सचिन की गूंज जो आखिरी सांस तक मेरे कानों में गूंजती रहेगी."

सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 मैच खेला है. वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 100 शतक बनाए हैं.

ये भी पढ़े: सचिन तेंदुलकर ने असम के अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिए

वनडे में उन्होंने 18,426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक शामिल हैं. टेस्ट में उनके नाम 15, 921 रन हैं. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 51 शतक लगाए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में एक मात्र टी-20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.