हैमिल्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया.
अय्यर ने 107 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली. इस शतक के साथ ही उन्होंने नंबर 4 के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत की.
इससे पहले अय्यर का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 88 रहा है. खेले गए 15 एकदिवसीय में उन्होंने कुल 531 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल है.
श्रेयस अय्यर साथ केएल राहुल ने बखूबी दिया. उन्होंने 64 गेंदों में 88 रनों की लाजवाब पारी खेली. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े. अय्यर 103 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए.
इसके पहले कप्तान कोहली और अय्यर ने कीवी गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर दी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की.
बता दें कि इस मैच में कीवी टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत के लिए अपना डेब्यू कर रही मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरूआत दी.
दोनों के बाच 50 रनों की साझेदारी हुई. शॉ ने (20) जबकि मयंक ने (32) रनों की पारी खेली. लेकिन 7वें ओवर में ग्रैंडहोम ने पृथ्वी को आउट कर दिया.
वहीं अय्यर 292 के कुल स्कोर पर आउट हुए. अय्यर के बाद राहुल और केदार जाधव ने तेजी से रन बना भारत को 347 के स्कोर तक पहुंचाया.
न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने दो विकेट लिए. सोढ़ी और डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया.