मुंबई: भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे, सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव और मुख्य कोच रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे.
बृहनमुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''खिलाड़ियों को सात दिन तक घर में क्वारंटीन पर रहने की सलाह दी गई है.''
कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिसबेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती और इस तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: धोनी से तुलना शानदार लेकिन भारतीय क्रिकेट में खुद की पहचान बनाना चाहते हैं पंत
रहाणे, शास्त्री, रोहित, शार्दुल और पृथ्वी शॉ का मुंबई पहुंचने पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्वागत किया. रहाणे ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए केक भी काटा.