ETV Bharat / sports

धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता, किसी को कोशिश भी नहीं करनी चाहिए: सैमसन

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:02 PM IST

सैमसन की धमाकेदार पारी के बाद केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उन्हें अगला धोनी करार दिया. जिसके बाद सैमसन ने साफ कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी की तरह 'कोई नहीं खेल सकता' और 'किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिए'.

no one can play like MS Dhoni, nobody should even try says Sanju Samson
no one can play like MS Dhoni, nobody should even try says Sanju Samson

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार लय में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह 'कोई नहीं खेल सकता' और 'किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये'.

सैमसन के सहजता से बड़े शॉट खेलने की क्षमता से टीम ने करीबी मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. पंजाब की टीम के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही.

no one can play like MS Dhoni, nobody should even try says Sanju Samson
बल्लेबाजी करते संजू सैमसन

उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उन्हें अगला धोनी करार दिया.

सैमसन ने हालांकि इस तुलना को खारिज करते हुए कहा, "मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, ना ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करनी चाहिए. एमएस धोनी की तरह खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है, इसलिए इससे अलग छोड़ देना चाहिए. मैं कभी एमएस धोनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता. वो भारतीय क्रिकेट के और इस खेल के दिग्गज हैं."

सैमसन ने कहा, "मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं, मैं इसमें सर्वश्रेष्ठ कैसे कर सकता हूं और मैं मैच कैसे जीत सकता हूं."

केरल के इस बल्लेबाज से पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर भी सहमत दिखे. गंभीर ने कहा कि 25 साल के इस खिलाड़ी को अगला धोनी बनने की जगह भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन बनने पर ध्यान देना चाहिए.

सैमसन ने 74 और 85 रन की आतिशी पारी खेलकर भारतीय टीम में जगह के लिए अपना दावा मजबूत किया है.

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए पर्याप्त प्रयास किया है पर सैमसन ने कहा, "शायद हां, शायद ना. मुझे लगता है कि मैं जानता हूं कि मैं अच्छे लय में हूं, मेरा एकमात्र सपना अपनी टीम के लिए मैच जीतना है. अभी मेरा ध्यान आईपीएल पर है."

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार लय में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह 'कोई नहीं खेल सकता' और 'किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये'.

सैमसन के सहजता से बड़े शॉट खेलने की क्षमता से टीम ने करीबी मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. पंजाब की टीम के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही.

no one can play like MS Dhoni, nobody should even try says Sanju Samson
बल्लेबाजी करते संजू सैमसन

उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उन्हें अगला धोनी करार दिया.

सैमसन ने हालांकि इस तुलना को खारिज करते हुए कहा, "मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, ना ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करनी चाहिए. एमएस धोनी की तरह खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है, इसलिए इससे अलग छोड़ देना चाहिए. मैं कभी एमएस धोनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता. वो भारतीय क्रिकेट के और इस खेल के दिग्गज हैं."

सैमसन ने कहा, "मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं, मैं इसमें सर्वश्रेष्ठ कैसे कर सकता हूं और मैं मैच कैसे जीत सकता हूं."

केरल के इस बल्लेबाज से पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर भी सहमत दिखे. गंभीर ने कहा कि 25 साल के इस खिलाड़ी को अगला धोनी बनने की जगह भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन बनने पर ध्यान देना चाहिए.

सैमसन ने 74 और 85 रन की आतिशी पारी खेलकर भारतीय टीम में जगह के लिए अपना दावा मजबूत किया है.

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए पर्याप्त प्रयास किया है पर सैमसन ने कहा, "शायद हां, शायद ना. मुझे लगता है कि मैं जानता हूं कि मैं अच्छे लय में हूं, मेरा एकमात्र सपना अपनी टीम के लिए मैच जीतना है. अभी मेरा ध्यान आईपीएल पर है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.