ETV Bharat / sports

टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर-1 टीम बनना काफी खास : गैरी स्टीड - गैरी स्टीड news

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, "मुझे इस बात का काफी गर्व है कि खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि हम हमेशा नंबर एक टीम नहीं बने रह सकते."

Gary Stead
Gary Stead
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:20 PM IST

लिंकन (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड का कहना है कि आईसीसी रैंकिंग में पहली बार नंबर एक टेस्ट टीम बनना काफी खास है.

पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पीछे करते हुए नंबर वन टीम बनी है. न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 2-0 से जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर एक टीम बनने का गौरव हासिल किया था.

इसके साथ ही कीवी टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किए.

Gary Stead
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

118 अंकों के साथ न्यूजीलैंड टेबल पर सबसे आगे है. वहीं, 116 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

स्टीड ने कहा, "मेरे ख्याल से इस समय नंबर एक टेस्ट टीम बनना काफी खास है. न्यूजीलैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपने समय काफी मेहनत की और मौजूदा खिलाड़ियों ने नंबर एक टीम बनने का गौरव हासिल कर न्यूजीलैंड के लिए इससे पहले तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को गौरवांवित किया है."

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का काफी गर्व है कि खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि हम हमेशा नंबर एक टीम नहीं बने रह सकते. रैंकिंग लगातार बदलती रहती है, इसलिए खिलाड़ियों को अपनी लय बरकरार रखनी है और बेहतर करते रहना है. अभी यह जरूरी है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते रहें."

घरेलू जमीन के अलावा न्यूजीलैंड ने विदेशी जमीन पर भी बेहतर प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड ने यूएई में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था जबकि श्रीलंका के साथ 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी. हालांकि स्टीड के नेतृत्व में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

स्टीड ने कहा, "विदेशी जमीन पर जीत हासिल करना मुश्किल होता है. हमने इस बारे में बात की है और हमें पता है कि सभी टेस्ट जीत खास होती है लेकिन विदेशी जमीन पर जीतना अलग अनुभव है. हम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में बेहतर नहीं कर पाए थे लेकिन हमने यूएई और श्रीलंका में बेहतर किया था."

लिंकन (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड का कहना है कि आईसीसी रैंकिंग में पहली बार नंबर एक टेस्ट टीम बनना काफी खास है.

पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पीछे करते हुए नंबर वन टीम बनी है. न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 2-0 से जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर एक टीम बनने का गौरव हासिल किया था.

इसके साथ ही कीवी टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किए.

Gary Stead
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

118 अंकों के साथ न्यूजीलैंड टेबल पर सबसे आगे है. वहीं, 116 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

स्टीड ने कहा, "मेरे ख्याल से इस समय नंबर एक टेस्ट टीम बनना काफी खास है. न्यूजीलैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपने समय काफी मेहनत की और मौजूदा खिलाड़ियों ने नंबर एक टीम बनने का गौरव हासिल कर न्यूजीलैंड के लिए इससे पहले तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को गौरवांवित किया है."

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का काफी गर्व है कि खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि हम हमेशा नंबर एक टीम नहीं बने रह सकते. रैंकिंग लगातार बदलती रहती है, इसलिए खिलाड़ियों को अपनी लय बरकरार रखनी है और बेहतर करते रहना है. अभी यह जरूरी है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते रहें."

घरेलू जमीन के अलावा न्यूजीलैंड ने विदेशी जमीन पर भी बेहतर प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड ने यूएई में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था जबकि श्रीलंका के साथ 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी. हालांकि स्टीड के नेतृत्व में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

स्टीड ने कहा, "विदेशी जमीन पर जीत हासिल करना मुश्किल होता है. हमने इस बारे में बात की है और हमें पता है कि सभी टेस्ट जीत खास होती है लेकिन विदेशी जमीन पर जीतना अलग अनुभव है. हम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में बेहतर नहीं कर पाए थे लेकिन हमने यूएई और श्रीलंका में बेहतर किया था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.