मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से 13वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने नौवीं टीम की घोषणा करने का विचार किया है. इतना ही नहीं वे चाहते हैं कि आईपीएल में 10 टीमें खेले लेकिन फिलहाल फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के 2023 में खत्म होने के बाद ही इसके बारे में सोच सकते हैं.
बीसीसीआई के नौवीं टीम लाने के पीछे का कारण इस समय 90 से अधिक मैचों की मेजबानी करने के लिए विंडो की कमी है. एफटीपी के कारण, बीसीसीसीआई की ओर से 9 टीमों के आईपीएल टूर्नमेंट को अनुमित मिलेगी जिसमें कुल 76 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए मौजूदा विंडो बढ़ सकती है. सूत्रों ने कहा,"जब तक कोई नया एफटीपी 2023 में नहीं आ जाता, तब तक नौ टीमें ही अच्छी तरह टूर्नामेंट में खेल सकती हैं."
यह भी पढ़ें- KBC में पूछा गया ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल, जवाब दे कर प्रतिभागी ने जीते 3.20 लाख रुपये
सूत्रों ने कहा,"निवेशकों का मुद्दा नहीं है लेकिन क्या टेबल पर पर्याप्त खरीदार आते हैं जहां बोली एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया हो सकती है? एक फ्रेंचाइजी के लिए? दो के लिए? इस पर देखा जाएगा."