ETV Bharat / sports

टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं कप्तान विराट कोहली, फैंस के लिए किया खास TWEET

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर पर ट्रेनिंग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, "नया हफ्ता, नया फॉर्मेट, वही मिशन. चलो उसे हासिल करें."

Kohli
Kohli
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 4:33 PM IST

अहमदाबाद : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि फॉर्मेट में बदलाव के बावजूद उनका मिशन वही है जो पहले से रहा है.

कोहली ने ट्वीटर पर ट्रेनिंग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, "नया हफ्ता, नया फॉर्मेट, वही मिशन. चलो उसे हासिल करें."

चार मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम 3-1 से जीत चुकी है और उनका मनोबल सातवें आसमान पर है. इसके साथ ही टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है जहां उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा.

ये भी पढ़े- मुंबई ने कर्नाटक को सेमीफाइनल में दिया 323 रनों का लक्ष्य, पृथ्वी शॉ ने लगाया शतक

भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम अब इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड को उसका खोया हुए सम्मान वापस दिलाने उतरेंगे. लेकिन मेहमान इंग्लैंड को विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी.

कप्तान विराट कोहली का मुख्य लक्ष्य इस श्रृंखला के जरिए अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा.

भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और इशान किशन है. भारत के पास हर स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में यह कप्तान के लिए अच्छी खबर है. इस तरह की स्थिति में हालांकि कुछ मुश्किल हालात भी पैदा हो जाते हैं.

ये भी पढ़े- कोहली एक मैच विनर हैं और उन्हें अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहिए: लक्ष्मण

पुराने अनुभव को देखते हुए कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहेंगे कि वे फैसला कर लें कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा. इनके पास लोकेश राहुल और शिखर धवन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं.

IND vs eNG, Virat Kohli
प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम

कोहली अगर धवन को मौका देने का फैसला करते हैं तो राहुल को चौथे नंबर पर उतरना पड़ सकता है.

यह मुश्किल फैसला है जो कोहली को लेना है क्योंकि अगर ये दोनों खेलते हैं तो श्रेयस अय्यर या वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना होगा.

श्रेयस और सूर्यकुमार चौथे या पांचवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी का विकल्प मुहैया कराते हैं और टीम प्रबंधन इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेगा.

ये भी पढ़े- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ट्रेमलेट ने तेंदुलकर की फिटनेस की तारीफ की

भारत के पास उप कप्तान रोहित के अलावा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं. टी नटराजन के अनुपलब्ध रहने के कारण गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार करेंगे जबकि सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल उनका साथ निभाने के लिए मौजूद रहेंगे.

इन हालात में स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी को देखते हुए चहल को वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों का साथ मिल सकता है जिसके बाद शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी में से किसी एक को खेलने का मौका मिलेगा.

अहमदाबाद : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि फॉर्मेट में बदलाव के बावजूद उनका मिशन वही है जो पहले से रहा है.

कोहली ने ट्वीटर पर ट्रेनिंग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, "नया हफ्ता, नया फॉर्मेट, वही मिशन. चलो उसे हासिल करें."

चार मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम 3-1 से जीत चुकी है और उनका मनोबल सातवें आसमान पर है. इसके साथ ही टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है जहां उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा.

ये भी पढ़े- मुंबई ने कर्नाटक को सेमीफाइनल में दिया 323 रनों का लक्ष्य, पृथ्वी शॉ ने लगाया शतक

भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम अब इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड को उसका खोया हुए सम्मान वापस दिलाने उतरेंगे. लेकिन मेहमान इंग्लैंड को विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी.

कप्तान विराट कोहली का मुख्य लक्ष्य इस श्रृंखला के जरिए अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा.

भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और इशान किशन है. भारत के पास हर स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में यह कप्तान के लिए अच्छी खबर है. इस तरह की स्थिति में हालांकि कुछ मुश्किल हालात भी पैदा हो जाते हैं.

ये भी पढ़े- कोहली एक मैच विनर हैं और उन्हें अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहिए: लक्ष्मण

पुराने अनुभव को देखते हुए कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहेंगे कि वे फैसला कर लें कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा. इनके पास लोकेश राहुल और शिखर धवन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं.

IND vs eNG, Virat Kohli
प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम

कोहली अगर धवन को मौका देने का फैसला करते हैं तो राहुल को चौथे नंबर पर उतरना पड़ सकता है.

यह मुश्किल फैसला है जो कोहली को लेना है क्योंकि अगर ये दोनों खेलते हैं तो श्रेयस अय्यर या वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना होगा.

श्रेयस और सूर्यकुमार चौथे या पांचवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी का विकल्प मुहैया कराते हैं और टीम प्रबंधन इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेगा.

ये भी पढ़े- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ट्रेमलेट ने तेंदुलकर की फिटनेस की तारीफ की

भारत के पास उप कप्तान रोहित के अलावा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं. टी नटराजन के अनुपलब्ध रहने के कारण गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार करेंगे जबकि सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल उनका साथ निभाने के लिए मौजूद रहेंगे.

इन हालात में स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी को देखते हुए चहल को वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों का साथ मिल सकता है जिसके बाद शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी में से किसी एक को खेलने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.