ETV Bharat / sports

ये विश्व कप के लिए तैयारी शुरू करने का समय है: मिताली - विश्व कप

भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि पिछले एक साल से मैच में नहीं खेलना खिलाड़ियों के लिए कोई मुद्दा नहीं होगा और वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार है क्योंकि टीम अपनी विश्व कप की तैयारियां शुरू कर रही है.

ODI skipper Mithali Raj
ODI skipper Mithali Raj
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 5:22 PM IST

लखनऊ: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रविवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. कोविड-19 महामारी के ब्रेक के बाद ये भारतीय टीम की पहली सीरीज होगी.

दक्षिण अफ्रीकी टीम पिछले महीने घरेलू श्रृंखला में पाकिस्तान पर वनडे में 3-0 और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2-1 की जीत दर्ज करने के बाद यहां खेलेगी. वहीं भारतीय टीम ने पिछला मैच आठ मार्च 2020 को खेला था जिसमें उन्हें टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.

India women
भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी

मिताली ने यहां पहले वनडे की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''उन्हें 'गेम टाइम' मिल चुका है, लेकिन हम एक अंतराल के बाद खेल रहे हैं लेकिन ऐसा कहने का मतलब है कि हमने निश्चित रूप से खुद की ट्रेनिंग में काफी प्रयास किये हैं, संक्षिप्त शिविर में भी हिस्सा लिया और यहां चार दिन के सत्र में ट्रेनिंग की.''

उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि हमने बिलकुल अभ्यास नहीं किया है. मुझे लगता है कि लड़कियां मैदान पर उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये काफी उत्सुक हैं क्योंकि यह समय है कि हम विश्व कप के लिए अपना अभियान शुरू करें और कुछ क्रिकेट खेलना शुरू करें.'

नीतू डेविड की अगुआई वाली चयन समिति ने हालांकि कुछ हैरानी भरे चयन किए जिसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों जैसे तेज गेंदबाज शिखा पांडे और विकेटकीपर तानिया भाटिया को वनडे और टी20 दोनों टीमों से बाहर कर दिया जबकि नयी खिलाड़ियों को जगह दी.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज, WTC के फाइनल में बनाई जगह

भारत की युवा महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन कप्तान ने कहा कि ये विस्फोटक सलामी बल्लेबाज निश्चित रूप से उनकी योजना का हिस्सा है. मिताली ने कहा, ''वो निश्चित रूप से हमारी योजना का हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि हमें थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है और आप उसे बहुत जल्दी देखेंगे.''

लखनऊ: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रविवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. कोविड-19 महामारी के ब्रेक के बाद ये भारतीय टीम की पहली सीरीज होगी.

दक्षिण अफ्रीकी टीम पिछले महीने घरेलू श्रृंखला में पाकिस्तान पर वनडे में 3-0 और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2-1 की जीत दर्ज करने के बाद यहां खेलेगी. वहीं भारतीय टीम ने पिछला मैच आठ मार्च 2020 को खेला था जिसमें उन्हें टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.

India women
भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी

मिताली ने यहां पहले वनडे की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''उन्हें 'गेम टाइम' मिल चुका है, लेकिन हम एक अंतराल के बाद खेल रहे हैं लेकिन ऐसा कहने का मतलब है कि हमने निश्चित रूप से खुद की ट्रेनिंग में काफी प्रयास किये हैं, संक्षिप्त शिविर में भी हिस्सा लिया और यहां चार दिन के सत्र में ट्रेनिंग की.''

उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि हमने बिलकुल अभ्यास नहीं किया है. मुझे लगता है कि लड़कियां मैदान पर उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये काफी उत्सुक हैं क्योंकि यह समय है कि हम विश्व कप के लिए अपना अभियान शुरू करें और कुछ क्रिकेट खेलना शुरू करें.'

नीतू डेविड की अगुआई वाली चयन समिति ने हालांकि कुछ हैरानी भरे चयन किए जिसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों जैसे तेज गेंदबाज शिखा पांडे और विकेटकीपर तानिया भाटिया को वनडे और टी20 दोनों टीमों से बाहर कर दिया जबकि नयी खिलाड़ियों को जगह दी.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज, WTC के फाइनल में बनाई जगह

भारत की युवा महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन कप्तान ने कहा कि ये विस्फोटक सलामी बल्लेबाज निश्चित रूप से उनकी योजना का हिस्सा है. मिताली ने कहा, ''वो निश्चित रूप से हमारी योजना का हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि हमें थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है और आप उसे बहुत जल्दी देखेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.