सिडनी: आस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर का मानना है कि नाथन लॉयन इस समय दुनिया के सर्वश्रेषठ स्पिनर हैं और इसलिए उन्हें अपने समय का इंतजार करना होगा साथ ही मौके के लिए तैयार रहना होगा.
एगर ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर लॉयन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में दूसरा स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगे.
नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा है. उन्होंने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 31.59 की औसत से 390 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 29 टेस्ट और 2 टी-20 में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमे क्रमश उन्होंने 29 और 1 विकेट लिए है.
एक क्रिकेट वेबसाइट पर जारी वीडियो में एगर ने कहा, "लगातार टेस्ट खेलने के लिए यह जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि आप लंबे समय तक कैसे गेंदबाजी कर सकते हो."
उन्होंने कहा, "जैसा मैंने कहा, शेफील्ड क्रिकेट में आपको लगातार इसका अभ्यास करना होता है. विकेट लो, और अपने आप को दूसरे स्पिनर की जगह के लिए सुनिश्चित करो क्योंकि इस समय मेरी नजर में नाथन लॉयन सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं, खासकर टेस्ट में."
एगर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 13 वनडे, 24 टी-20 मैच खेल हैं और क्रमश: नौ, 10, तथा 25 विकेट लिए हैं.