ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन ने भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को शनिवार को गाबा टेस्ट के दूसरे दिन आउट कर दिया. लायन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने रोहित का अहम विकेट चटकाया. आपको बता दें कि लायन ने आजतक रोहित को छह बार आउट किया है. रोहित ने लायन की 258 गेंदों का सामना किया है.
साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने रोहित को पांच बार आउट किया है, वहीं वर्नोन फिलेंडर ने भारतीय ओपनर को तीन बार आउट किया है. लायन का ये 397वां टेस्ट विकेट था. अब हो सकता है कि वे 400 विकेट इसी सीरीज में पूरी कर लें. गौरतलब है कि रोहित ने 74 गेंदों का सामना कर 44 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में छह चौके मारे हैं.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने 369 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. वॉशिंग्टन सुंदर, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए हैं. फिर भारत ने अच्छी शुरुआत की फिर शुभमन गिल का शिकार पैट कमिंस ने कर लिया. फिर लायन ने रोहित को आउट कर दिया. चायकाल तक भारत का स्कोर दो विकेट खोकर 62 रनों का था. फिर बारिश के कारण खेल रुक गया था.
यह भी पढ़ें- चैपल ने लगाई पेन को फटकार, कहा 'बच्चों के लिए रखिए बेहतर उदाहरण '
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज फिलहाल 1-1 से ड्रॉ है. ये मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है.