मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी कई दिनों से चर्चा में है. कहा जा रहा है कि हार्दिक एक्ट्रेस नताशा स्टैंकोविक को डेट कर रहे हैं. इस अफवाह को हवा तब मिली जब दोनों ने एक जैसी कार में बैठे हुए फोटो पोस्ट की. क्रिकेट फैंस ने इस बात को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया. फैंस ने कहा कि वे हार्दिक की कार में बैठी हैं.
पिछले महीने ही नताशा ने हार्दिक के लिए बर्थडे पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा था कि हार्दिक उनके बेस्ट फ्रेंड हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो उनके प्रेरणाश्रोत भी हैं.
हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते के बारे में ये नहीं बताया है कि वे डेट कर रहे हैं या नहीं. इससे पहले हार्दिक का नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे उर्वशी रौतेला, एली एवराम और ईशा गुप्ता के साथ जुड़ चुका है.