कराची : पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक मुश्ताक मोहम्मद को लगता है कि भारतीय क्रिकेट की शानदार प्रगति के पीछे उसकी मजबूत क्रिकेट प्रणाली का हाथ है. बर्मिंघम में बसे 76 साल के मुश्ताक ने कराची के दौरे पर कहा कि वो बतौर क्रिकेट देश भारत की सफलता से काफी प्रभावित हैं.
मुश्ताक ने कहा,"वे पाकिस्तान और अब कुछ अन्य देशों से आगे हैं क्योंकि उन्होंने एक मजबूत क्रिकेट प्रणाली बना ली है और ऐसा उन्होंने अपने ढांचे में ज्यादा फेरबदल नहीं करके किया है. उनके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अच्छा वेतन मिलता है और उन्होंने मजबूत खिलाड़ियों का पूल बना लिया है."
यह भी पढ़ें- TATA Open : प्रजनेश हार कर हुए बाहर, भारतीय चुनौती हुई समाप्त
उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज रोहित शर्मा की प्रशंसा की. उन्होंने कहा,"कोहली भाग्यशाली है कि उसके पास चुनने के लिए इतने शानदार खिलाड़ियों का पूल है लेकिन वो काफी अच्छा रणनीतिकार है. तकनीक को देखें तो जब भी मैं भारतीय खिलाड़ियों को देखता हूं, वे दिन प्रतिदिन आगे ही बढ़ रहे हैं."