मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो गए हैं. पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाई दे रहा है. इस अवसर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करते हुए बताया कि 2015 में सचिन ने हार्दिक पांड्या से क्या कहा था.
-
"The way you’re playing and the kind of potential and talent that you have, you’ll play for India in another one to one and a half years." - #Sachin 🐐 to @hardikpandya7 in 2015!#HappyBirthdaySachin #OneFamily @sachin_rt https://t.co/FBbmCofsg2
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"The way you’re playing and the kind of potential and talent that you have, you’ll play for India in another one to one and a half years." - #Sachin 🐐 to @hardikpandya7 in 2015!#HappyBirthdaySachin #OneFamily @sachin_rt https://t.co/FBbmCofsg2
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2020"The way you’re playing and the kind of potential and talent that you have, you’ll play for India in another one to one and a half years." - #Sachin 🐐 to @hardikpandya7 in 2015!#HappyBirthdaySachin #OneFamily @sachin_rt https://t.co/FBbmCofsg2
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2020
मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, "तुम जिस तरह से खेल रहे हो, जिस तरह की तुम्हारी काबिलियित है और प्रतिभा है, तुम एकाध साल में भारत के लिए खेलोगे। सचिन ने हार्दिक पांड्या से 2015 में यह बात कही थी. जन्म दिन मुबारक हो सचिन."
आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
पांड्या अब भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वो हालांकि हालिया दौर में चोटों से जूझ रहे थे. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने सर्जरी कराई थी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रीहैब के लिए गए थे.
इससे पहले चोट से वापसी कर शानदार फॉर्म में दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भारत की वनडे टीम में वापसी हो गई थी. हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के साथ 12 मार्च से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका. जिसके बाद बचे हुए दो मैच कोरोनावायरस के कारण रद कर दिए गए