ETV Bharat / sports

मैं माही को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजता, बतौर फिनिशर नहीं : एमएसके प्रसाद - ms dhoni

एमएस धोनी के बारे में एमएसके प्रसाद ने अहम बातें कही हैं.

एमएसके प्रसाद
एमएसके प्रसाद
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:51 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बीसीसीआई के राष्ट्रीय सेलेक्शन पैनल के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कुछ अहम बातें कही हैं. एमएसके प्रसाद का कहना है कि टीम के लिए फिनिशर से ज्यादा धोनी अगर ऊपरी बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी करते तो अच्छा रहता. गौरतलब है कि माही ने 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. आपको बता दें कि धोनी तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 पारियों में 82.75 की और 56.58 की औसत से 2351 रन अपने नाम कर चुके हैं.

एमएसके प्रसाद
एमएसके प्रसाद

एमएसके प्रसाद ने कहा, “धोनी को एक फिनिशर की तरह इस्तेमाल करने से बेहतर मैं उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजता. मैं शायद उन्हें नंबर 3 या चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारता और अगर मेरे पास महज 10 ओवर बचते तो मैं धोनी से कहता कि जाइए और बचे हुए ओवरों में फिनिशर के तौर पर खेलिए. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि धोनी अनुभवी खिलाड़ी हैं और जो टीम को काफी अहम इनपुट्स दे सकते हैं.”

रोहित शर्मा और एमएस धोनी
रोहित शर्मा और एमएस धोनी

आपको बता दें कि 2019 में दिसंबर में प्रसाद का कार्यकाल खत्म हुआ है. प्रसाद ने साथ ही कहा, “धोनी का अब टीम इंडिया में लौटना काफी मुश्किल है. अब टीम में उनके लिए वापसी करना बेहद मुश्किल होगा. अब टीम में उनके लिए वापस आना इसलिए भी मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने करीब एक साल से क्रिकेट नहीं खेला है. अब चीजें उनके लिए आसान नहीं होंगीं. इसमें कोई शक नहीं कि वो बहुत फिट हैं, लेकिन जब आपकी उम्र बढ़ती है तो आपकी सजगता भी कम होती है. वो अब 40 के करीब होंगे, तो इसलिए अब उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी. मैं अब इसको टीम मैनेजमेंट पर भी छोड़ूंगा. वो अगर अच्छी फिटनेस दिखाते हैं और टीम मैनेजमेंट किसी स्ट्रैटजी के तहत उनको लेकर आता है.”

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बीसीसीआई के राष्ट्रीय सेलेक्शन पैनल के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कुछ अहम बातें कही हैं. एमएसके प्रसाद का कहना है कि टीम के लिए फिनिशर से ज्यादा धोनी अगर ऊपरी बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी करते तो अच्छा रहता. गौरतलब है कि माही ने 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. आपको बता दें कि धोनी तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 पारियों में 82.75 की और 56.58 की औसत से 2351 रन अपने नाम कर चुके हैं.

एमएसके प्रसाद
एमएसके प्रसाद

एमएसके प्रसाद ने कहा, “धोनी को एक फिनिशर की तरह इस्तेमाल करने से बेहतर मैं उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजता. मैं शायद उन्हें नंबर 3 या चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारता और अगर मेरे पास महज 10 ओवर बचते तो मैं धोनी से कहता कि जाइए और बचे हुए ओवरों में फिनिशर के तौर पर खेलिए. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि धोनी अनुभवी खिलाड़ी हैं और जो टीम को काफी अहम इनपुट्स दे सकते हैं.”

रोहित शर्मा और एमएस धोनी
रोहित शर्मा और एमएस धोनी

आपको बता दें कि 2019 में दिसंबर में प्रसाद का कार्यकाल खत्म हुआ है. प्रसाद ने साथ ही कहा, “धोनी का अब टीम इंडिया में लौटना काफी मुश्किल है. अब टीम में उनके लिए वापसी करना बेहद मुश्किल होगा. अब टीम में उनके लिए वापस आना इसलिए भी मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने करीब एक साल से क्रिकेट नहीं खेला है. अब चीजें उनके लिए आसान नहीं होंगीं. इसमें कोई शक नहीं कि वो बहुत फिट हैं, लेकिन जब आपकी उम्र बढ़ती है तो आपकी सजगता भी कम होती है. वो अब 40 के करीब होंगे, तो इसलिए अब उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी. मैं अब इसको टीम मैनेजमेंट पर भी छोड़ूंगा. वो अगर अच्छी फिटनेस दिखाते हैं और टीम मैनेजमेंट किसी स्ट्रैटजी के तहत उनको लेकर आता है.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.