ETV Bharat / sports

शुरुआती मैचों में बुरे प्रदर्शन के बाद धोनी ने क्रिकेट का लुत्फ उठाने को कहा था: रुतुराज

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:36 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती तीन मैचों में जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान एम एस धोनी से मिली हौसलाअफजाई ने उन्हें बाद के मैचों में खुल कर खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की.

batsman Ruturaj Gaikwad
batsman Ruturaj Gaikwad

चेन्नई: रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले सत्र के आखिरी तीन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 65, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 72 और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारियां खेली.

उन्होंने कहा कि तीसरे मैच के बाद कप्तान धोनी के बातों ने उन्हें खुल कर खेलने का हौसाला दिया.

batsman Ruturaj Gaikwad, dhoni
बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी

महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से कहा, ''धोनी ने मुझसे कहा कि मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाऊं और नतीजे के बारे में न सोचूं. बस माहौल का आनंद लें, धैर्य बनाए रखे. उन्हें विश्वास था अगर मैं क्रीज पर रूका तो प्रभाव बनाने में सक्षम रहूंगा.''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि ये मेरे लिए अच्छा था क्योंकि मैं प्रक्रिया के बारे में सोचे बिना परिणाम ढूंढ रहा था. इसलिए इससे मुझे बहुत मदद मिली.'' उन्होंने नौ अप्रैल से शुरू हो रही आगामी आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''कोई दबाव नहीं है.''

ये भी पढ़ें- वनडे सुपर लीग में भारत 8वें स्थान पर, इंग्लैंड अंकतालिका में शीर्ष पर कायम

उन्होंने कहा कि चेन्नई की टीम और धोनी की दुनिया में 'प्रक्रिया' का काफी महत्व है.

इस 24 साल के बल्लेबाज ने कहा, ''वहां का माहौल ही ऐसा है कि मैं नतीजे की जगह प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं. मैं सिर्फ इस प्रक्रिया का आनंद लेना चाहता हूं और ये सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए मिलने वाले हर मौके पर योगदान दूं.'' चेन्नई की टीम अपने अभियान का आगाज मुंबई में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी.

चेन्नई: रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले सत्र के आखिरी तीन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 65, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 72 और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारियां खेली.

उन्होंने कहा कि तीसरे मैच के बाद कप्तान धोनी के बातों ने उन्हें खुल कर खेलने का हौसाला दिया.

batsman Ruturaj Gaikwad, dhoni
बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी

महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से कहा, ''धोनी ने मुझसे कहा कि मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाऊं और नतीजे के बारे में न सोचूं. बस माहौल का आनंद लें, धैर्य बनाए रखे. उन्हें विश्वास था अगर मैं क्रीज पर रूका तो प्रभाव बनाने में सक्षम रहूंगा.''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि ये मेरे लिए अच्छा था क्योंकि मैं प्रक्रिया के बारे में सोचे बिना परिणाम ढूंढ रहा था. इसलिए इससे मुझे बहुत मदद मिली.'' उन्होंने नौ अप्रैल से शुरू हो रही आगामी आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''कोई दबाव नहीं है.''

ये भी पढ़ें- वनडे सुपर लीग में भारत 8वें स्थान पर, इंग्लैंड अंकतालिका में शीर्ष पर कायम

उन्होंने कहा कि चेन्नई की टीम और धोनी की दुनिया में 'प्रक्रिया' का काफी महत्व है.

इस 24 साल के बल्लेबाज ने कहा, ''वहां का माहौल ही ऐसा है कि मैं नतीजे की जगह प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं. मैं सिर्फ इस प्रक्रिया का आनंद लेना चाहता हूं और ये सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए मिलने वाले हर मौके पर योगदान दूं.'' चेन्नई की टीम अपने अभियान का आगाज मुंबई में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.