लाहौर: पकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने कहा है कि उन्होंने अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को बताया था कि हफीज उन सात लोगों में से हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हफीज ने हालांकि निजी तौर पर अपना और अपने परिवार का टेस्ट कराया और बुधवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है.
बता दें कि इससे पहले भी एक पाली में कराए गए टेस्ट के अनुसार जिसमें 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इसके अलावा इस वक्त सभी खिलाड़ी 15 दिन के कैंप का हिस्सा थे. इस कैंप का कारण उनका इंग्लैंड दौरा था जिसपर अब स्थगित होने की स्थिति बनती नजर आ रही है. हालांकि पीसीबी CEO ने कहा है कि दौरा पूरी तरह से सुरक्षित है.