ETV Bharat / sports

मोहम्मद यूसुफ ने मिस्बाह की कोचिंग को लेकर उठाए सवाल, कहा- उसे क्लब स्तर पर भी कोचिंग का अनुभव नहीं - पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने मिस्बाह उल हक को मुख्य कोच और चयनकर्ता की दोहरी भूमिका में बनाए रखने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है.

Mohammad Yousuf
Mohammad Yousuf
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 9:21 AM IST

कराची : पाकिस्तान की तरफ से 90 टेस्ट मैच और 288 वनडे मैच खेलने वाले मोहम्मद यूसुफ ने मिसबाह उल हक को कोच के पद के लिए अयोग्य बताया है.

क्लब स्तर पर भी कोचिंग का अनुभव नहीं

Pakistan Cricket Board
मिस्बाह उल हक

यूसुफ ने एक साक्षात्कार में कहा, ''मैं बोर्ड के इन दोहरे मानदंडों को नहीं समझता. एक तरफ तो वे सभी कोचिंग क्वालीफिकेशन की बात करता है और दूसरी तरफ मिसबाह को मुख्य कोच बनाते हैं जबकि उसे पूर्व में क्लब स्तर पर भी कोचिंग का अनुभव नहीं है.'

उन्होंने कहा, ''मिसबाह को बिना कोचिंग कौशल के नियुक्त करना योग्यता का मजाक बनाने जैसा है. उन्हें पीएसएल में कोचिंग की अनुमति देना भी गलत है.''

अजहर अली को वनडे टीम में नहीं आने दिया

यूसुफ ने कहा, ''मैंने हाल में मिसबाह की मीडिया से बातचीत सुनी जिसमें वो ईमानदारी और सत्यनिष्ठा जैसी बातें कर रहा था और जबकि जब वह कप्तान था तब उसने अजहर अली को कभी वनडे टीम में नहीं आने दिया.''

PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

धीमी बल्लेबाजी बनी वजह

पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर को जनवरी 2013 से अप्रैल 2015 तक वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और फिलहाल वही कप्तानी कर रहा हैं. यूसुफ ने कहा कि मिस्बाह को वनडे टीम में अजहर नहीं चाहिए क्योंकि वे एक ही तरह के बल्लेबाज थे.

azhar ali
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली

“मेरे विचार में अजहर कुशल और क्षमता के लिहाज से एक बेहतर बल्लेबाज था लेकिन क्योंकि उन्हें बतौर ओपनर या थोड़ा नीचे खेलना था और वो क्रीज पर पैर जमाने के लिए थोड़ा समय लेता था. जिसके कारण मिस्बाह उसे टीम में नहीं चाहते थे क्योंकि वो खुद धीरे खेलते थे.

कराची : पाकिस्तान की तरफ से 90 टेस्ट मैच और 288 वनडे मैच खेलने वाले मोहम्मद यूसुफ ने मिसबाह उल हक को कोच के पद के लिए अयोग्य बताया है.

क्लब स्तर पर भी कोचिंग का अनुभव नहीं

Pakistan Cricket Board
मिस्बाह उल हक

यूसुफ ने एक साक्षात्कार में कहा, ''मैं बोर्ड के इन दोहरे मानदंडों को नहीं समझता. एक तरफ तो वे सभी कोचिंग क्वालीफिकेशन की बात करता है और दूसरी तरफ मिसबाह को मुख्य कोच बनाते हैं जबकि उसे पूर्व में क्लब स्तर पर भी कोचिंग का अनुभव नहीं है.'

उन्होंने कहा, ''मिसबाह को बिना कोचिंग कौशल के नियुक्त करना योग्यता का मजाक बनाने जैसा है. उन्हें पीएसएल में कोचिंग की अनुमति देना भी गलत है.''

अजहर अली को वनडे टीम में नहीं आने दिया

यूसुफ ने कहा, ''मैंने हाल में मिसबाह की मीडिया से बातचीत सुनी जिसमें वो ईमानदारी और सत्यनिष्ठा जैसी बातें कर रहा था और जबकि जब वह कप्तान था तब उसने अजहर अली को कभी वनडे टीम में नहीं आने दिया.''

PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

धीमी बल्लेबाजी बनी वजह

पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर को जनवरी 2013 से अप्रैल 2015 तक वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और फिलहाल वही कप्तानी कर रहा हैं. यूसुफ ने कहा कि मिस्बाह को वनडे टीम में अजहर नहीं चाहिए क्योंकि वे एक ही तरह के बल्लेबाज थे.

azhar ali
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली

“मेरे विचार में अजहर कुशल और क्षमता के लिहाज से एक बेहतर बल्लेबाज था लेकिन क्योंकि उन्हें बतौर ओपनर या थोड़ा नीचे खेलना था और वो क्रीज पर पैर जमाने के लिए थोड़ा समय लेता था. जिसके कारण मिस्बाह उसे टीम में नहीं चाहते थे क्योंकि वो खुद धीरे खेलते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.