हैदराबाद : वसीम जाफर हाल ही में उत्तराखंड के कोच के पद से इस्तीफा दिसके जिसके बाद वे विवादों में फंस चुके हैं. ये टीम के लिए अच्छी बात नहीं है क्योंकि टीम को विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. जाफर पर इल्जाम लगे थे कि वे धर्म के आधार पर टीम में खिलाड़ियों का चयन करते थे.
अब मोहम्मद कैफ ने जाफर के लिए कुछ सवाल किए हैं. इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने कॉलम में कैप ने जाफर से पूछा कि कब से खेल के बीच धर्म आ गया. कैफ ने कहा दुनिया में कई चीजें हैं जिसको लेकर चिंता जताई जा सकती है, जैसे रनों की कमी या मैच कैसे जीतें. उन्होंने ये भी कहा कि वे कभी ये सोच कर रात को नहीं सोए कि वो किस धर्म के हैं.
कैफ ने लिखा- खेल के बीच में धर्म कब आ गया? मैंने यूपी में कई टीमों के लिए खेला है, लेकिन कभी ऐसा महसूस नहीं किया. मैं रनों की कमी, साथी खिलाड़ियों के खराब फॉर्म, मैच कैसे जीतने जैसी बातों को लेकर चिंतित रहता था. कभी ये सोच कर सोने नहीं गया कि मैं किस धर्म से ताल्लुख रखता हूं या मेरे साथी खिलाड़ी मेरे धर्म के बारे में क्या सोचते हैं.
यह भी पढ़ें- दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
उन्होंने आगे लिखा- ये जाफर के लिए कठिन रहा होगा कि वो सामने आकर अपने इरादों के बारे में बात कर रहे हैं. जिस दौर में हम रह रहे हैं उस बारे में ये काफी बाते बताता है कि देश को बांटने में सोशल मीडिया ट्रोर्स का बड़ा हाथ है. खिलाड़ियों के बीच धर्म नहीं आ सकता और धर्म एक व्यक्तिगत मामला है. ये भारतीय क्रिकेट के बीच तो कभी नहीं आया. क्रिकेट एक ऐसी चीज है कि भारत में जिस भी घर में बच्चा पैदा होता है तो वो सपना देखता है कि वो देश के लिए खेले.