ETV Bharat / sports

मोहम्मद आमिर ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट, बोले- मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है - Mohammad Amir latest news

आमिर टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर किए जाने से काफी नाराज थे. वे अपनी बोर्ड के मैनेजमेंट और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से नराज हैं.

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:39 PM IST

कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट खेल रहे थे. अब वे पाकिस्तान की हरी जर्सी में नहीं दिखेंगे. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने आमिर से बात की थी. उन्होंने इस बातचीत के बाद कहा, "आमिर से बात हुई और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कोई इच्छा नहीं है इसलिए अब उनको आगामी सीरीज के लिए उनको शामिल नहीं किया जाएगा."

देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें-दुबई में बॉयफ्रेंड के साथ इस एक्ट्रेस ने खेला टेनिस, देखिए VIDEO

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 81 विकेट लिए हैं. साथ ही वे 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 59 विकेट ले चुके हैं. आमिर टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर किए जाने से काफी नाराज थे. वे अपनी बोर्ड के मैनेजमेंट और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से नराज हैं. उन्होंने कहा है कि वे मानसिक रूप से प्रताड़ित किए गए हैं.

जुलाई 2019 में आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. वे पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट खेल कर और 119 विकेट ले चुके थे. हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में आमिर ने गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेलते हुए 11 विकेट लिए. हालांकि वे बुधवार को फाइनल मुकाबला हार गए.

आमिर ने कहा, "फिलहाल मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं. मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं. मुझे नहीं लगता इस तरह की प्रताड़ना मैं अब और झेल सकता हूं क्योंकि 2010 से 2015 तक मैंने बहुत सहा है."

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind: शॉ के 0 पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार Memes

उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के मेरे फैसले को गलत तरीके से लिया गया. मेरे रिटायरमेंट को मेरी टी-20 लीग खेलने की इच्छा से जोड़ा गया. मैं आशा कर रहा था कि मैं वाइट बॉल क्रिकेट के जरिए पाकिस्तान के लिए कुछ करूं. लेकिन बार बार कोई न कोई इंसान सामने आ कर बयान दे रहा था. हमारे गेंदबाजी कोच सामने आ कर बोले कि मैंने उनको धोखा दिया, किसी ने कहा कि वर्कलोड ठीक से मैनेज नहीं हो पा रहा."

कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट खेल रहे थे. अब वे पाकिस्तान की हरी जर्सी में नहीं दिखेंगे. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने आमिर से बात की थी. उन्होंने इस बातचीत के बाद कहा, "आमिर से बात हुई और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कोई इच्छा नहीं है इसलिए अब उनको आगामी सीरीज के लिए उनको शामिल नहीं किया जाएगा."

देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें-दुबई में बॉयफ्रेंड के साथ इस एक्ट्रेस ने खेला टेनिस, देखिए VIDEO

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 81 विकेट लिए हैं. साथ ही वे 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 59 विकेट ले चुके हैं. आमिर टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर किए जाने से काफी नाराज थे. वे अपनी बोर्ड के मैनेजमेंट और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से नराज हैं. उन्होंने कहा है कि वे मानसिक रूप से प्रताड़ित किए गए हैं.

जुलाई 2019 में आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. वे पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट खेल कर और 119 विकेट ले चुके थे. हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में आमिर ने गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेलते हुए 11 विकेट लिए. हालांकि वे बुधवार को फाइनल मुकाबला हार गए.

आमिर ने कहा, "फिलहाल मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं. मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं. मुझे नहीं लगता इस तरह की प्रताड़ना मैं अब और झेल सकता हूं क्योंकि 2010 से 2015 तक मैंने बहुत सहा है."

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind: शॉ के 0 पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार Memes

उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के मेरे फैसले को गलत तरीके से लिया गया. मेरे रिटायरमेंट को मेरी टी-20 लीग खेलने की इच्छा से जोड़ा गया. मैं आशा कर रहा था कि मैं वाइट बॉल क्रिकेट के जरिए पाकिस्तान के लिए कुछ करूं. लेकिन बार बार कोई न कोई इंसान सामने आ कर बयान दे रहा था. हमारे गेंदबाजी कोच सामने आ कर बोले कि मैंने उनको धोखा दिया, किसी ने कहा कि वर्कलोड ठीक से मैनेज नहीं हो पा रहा."

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.