मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अभी कुछ ही देर में मैच शुरु होेने वाला है. चेन्नई ने इस मैच में टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला लिया है.
मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है और आज चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में उसके सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी.
![चेन्नई सुपर किंग्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2894172_csk-team.jpg)
मुंबई को हालांकि पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली थी. उसके हिस्से तीन मैचों में सिर्फ एक ही जीत आई है जबकि दो हार उसे मिली है। बावजूद इसके मुंबई को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए सही नहीं होगा.
![मुंबई इंडियंस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2894172_mi-team.jpg)
चेन्नई अच्छी फॉर्म में हैं. पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी.
चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई है. बल्लेबाजी में उसके पास शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं.
चेन्नई: अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, इमरान ताहिर, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, राहुल चहर, क्विंटन डीकॉक, केरन पोलार्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लसिथ मंलिगा , जसप्रीत बुमराह.