ETV Bharat / sports

साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलती दिखी मिताली, वीडियो वारयल

मिताली ने पिछले साल ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 36 वर्षीय मिताली ने 32 टी 20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया था. वह 2000 T20I रन के लैंडमार्क तक पहुंचने वाली पहली भारतीय भी हैं

मिताली राज
मिताली राज
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 10:48 PM IST

हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रही हैं.

मिताली राज
मिताली राज

मिताली ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है और उन्होंने इसमें कैप्शन में लिखा, " प्रत्येक साड़ी बहुत कुछ कहती है आपसे भी अधिक. यह आपको कभी भी आपको फिट होने के लिए नहीं कहती. चलिए इस वूमेन डे (इंटरनेशनल वूमेंस डे 2020) एक अनमोल चीज की शुरूआत करते हैं. इस वूमेन डे अपनी शर्तो पर जीना शुरू करते हैं."

मिताली की इस वीडियो को यूजर्स ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा है.

गौरतलब है कि मिताली ने पिछले साल ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 36 वर्षीय मिताली ने 32 टी 20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया था. वह 2000 T20I रन के लैंडमार्क तक पहुंचने वाली पहली भारतीय भी हैं.

मिताली राज
मिताली राज का करियर

उन्होंने तीन वुमेन T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कप्तानी है. 2012, साल 2014 में और साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में की थी.

89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मिताली राज ने 84 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2364 रन बनाए हैं. जिसमें उनका औसत 37.52 का रहा है. इसके साथ - साथ टी-20 इंटरनेशनल में मिताली राज ने 17 अर्धशतक जमाए हैं.

हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रही हैं.

मिताली राज
मिताली राज

मिताली ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है और उन्होंने इसमें कैप्शन में लिखा, " प्रत्येक साड़ी बहुत कुछ कहती है आपसे भी अधिक. यह आपको कभी भी आपको फिट होने के लिए नहीं कहती. चलिए इस वूमेन डे (इंटरनेशनल वूमेंस डे 2020) एक अनमोल चीज की शुरूआत करते हैं. इस वूमेन डे अपनी शर्तो पर जीना शुरू करते हैं."

मिताली की इस वीडियो को यूजर्स ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा है.

गौरतलब है कि मिताली ने पिछले साल ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 36 वर्षीय मिताली ने 32 टी 20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया था. वह 2000 T20I रन के लैंडमार्क तक पहुंचने वाली पहली भारतीय भी हैं.

मिताली राज
मिताली राज का करियर

उन्होंने तीन वुमेन T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कप्तानी है. 2012, साल 2014 में और साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में की थी.

89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मिताली राज ने 84 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2364 रन बनाए हैं. जिसमें उनका औसत 37.52 का रहा है. इसके साथ - साथ टी-20 इंटरनेशनल में मिताली राज ने 17 अर्धशतक जमाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.