सिडनी : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, इस बीच टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने घर से वापस आ गए हैं और एडिलेड में भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने पहले टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध किया है. गौरतलब है कि ये मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज 0-4 से हारेगी भारतीय टीम : माइकल वॉन
आपको बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट के स्टार्क शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 42 विकेट लिए हैं. निजी कारणों का हवाला देकर स्टार्क टी-20 सीरीज के पहले मैच के बाद घर चले गए थे. अब वे सोमवार को एडिलेड में टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
सिडनी से एडिलेड वे टीम के साथ जाएंगे. कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "उनके इस मुश्किल वक्त में हम मिच के लिए महसूस कर सकते हैं लेकिन हम खुश हैं कि वे समय निकाल कर घर गए. हम सोमवार को मिच को स्क्वॉड में स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं."
हेजलवुड ने कहा, "ये हमारे लिए खुशखबरी है कि स्टार्सी कल आ रहा है. वो टीम का अहम हिस्सा और हमारे अटैक का भी. पिंक बॉल के उनके स्टैट्स तो सभी जानते हैं, हम उनका खुली बाहों के साथ स्वागत करते हैं."
यह भी पढ़ें- ये दो बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू : आकाश चोपड़ा
स्टार्क के वापस आने के बाद उनके साथ पैट कमिंस और जोश हेजलवुड टीम का पेस अटैक संभालेंगे. दोनों के बीच पहले पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम उत्साहित है.