ETV Bharat / sports

BBL: अंपायर को अपशब्द कहने के लिए मिचेल मार्श पर लगा 5000 डॉलर का जुर्माना - Mitchell Marsh video

बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने गेंद डाली जिस पर मार्श फ्लिक करना चाहते थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी और अंपायर ने मिचेल मार्श को आउट दे दिया. मार्श गुस्से में आ गए थे. पेवेलियन जाते जाते उन्होंने अंपायर को अभद्र शब्द कहे थे.

मिचेल मार्श
मिचेल मार्श
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 12:53 PM IST

सिडनी : किसी भी खेल में 'हीट ऑफ द मोमेंट' में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी खिलाड़ी अपनी सीमा पार भी कर जाते है जिसकी उनको भरपाई करनी पड़ती है. ऐसा ही एक नजारा बिग बैश लीग (बीबीएल) के पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच क्वॉलिफायर मैच के दौरान देखने को मिला.

इस मैच में मिचेल मार्श ने अंपायर को अपशब्द कहते हुए सुना गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. ये बात 13वें ओवर की पांचवे गेंद के दौरान देखने को मिला था. इस पर अंपायर ने मार्श को आउट दे दिया था जिस पर वे नाराज हो गए थे.

बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने गेंद डाली जिस पर मार्श फ्लिक करना चाहते थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी और अंपायर ने उनको आउट दे दिया. मार्श गुस्से में आ गए थे. पेवेलियन जाते जाते उन्होंने अंपायर को अभद्र शब्द कहे थे.

अब उनको ऐसा करने का भुगतान करना पड़ रहा है. उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोड ऑफ कंडक्ट के तहत 5000 डॉलर का जुर्माना लगा है. साथ ही उन पर लेवल 2 ऑफेंस का चार्ज भी लगा है.

यह भी पढ़ें- उस तरह की थकान अपनी जिंदगी में कभी महसूस नहीं की थी... मोईन ने साझा कि COVID-19 पॉजिटिव आने का अनुभव

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया- मैच रेपरी बॉब स्ट्रैटफॉर्ड ने मार्श पर कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के तहत जुर्माना लगाया है. मार्श ने खुद पर लसगे 5000 डॉलर का जुर्माना कबूल किया.

सिडनी : किसी भी खेल में 'हीट ऑफ द मोमेंट' में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी खिलाड़ी अपनी सीमा पार भी कर जाते है जिसकी उनको भरपाई करनी पड़ती है. ऐसा ही एक नजारा बिग बैश लीग (बीबीएल) के पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच क्वॉलिफायर मैच के दौरान देखने को मिला.

इस मैच में मिचेल मार्श ने अंपायर को अपशब्द कहते हुए सुना गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. ये बात 13वें ओवर की पांचवे गेंद के दौरान देखने को मिला था. इस पर अंपायर ने मार्श को आउट दे दिया था जिस पर वे नाराज हो गए थे.

बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने गेंद डाली जिस पर मार्श फ्लिक करना चाहते थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी और अंपायर ने उनको आउट दे दिया. मार्श गुस्से में आ गए थे. पेवेलियन जाते जाते उन्होंने अंपायर को अभद्र शब्द कहे थे.

अब उनको ऐसा करने का भुगतान करना पड़ रहा है. उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोड ऑफ कंडक्ट के तहत 5000 डॉलर का जुर्माना लगा है. साथ ही उन पर लेवल 2 ऑफेंस का चार्ज भी लगा है.

यह भी पढ़ें- उस तरह की थकान अपनी जिंदगी में कभी महसूस नहीं की थी... मोईन ने साझा कि COVID-19 पॉजिटिव आने का अनुभव

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया- मैच रेपरी बॉब स्ट्रैटफॉर्ड ने मार्श पर कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के तहत जुर्माना लगाया है. मार्श ने खुद पर लसगे 5000 डॉलर का जुर्माना कबूल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.