बेंगलुरू : न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को लगता है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई सबसे अच्छी टीम थी. हेसन ने कहा कि बेशक भारत 2-0 से हार गया हो लेकिन फिर भीभारत इस उस जमीन का दौरा करने वाली मजबूत टीम थी.हेसन को लगता है कि भारत के लिए स्थितियां काफी मुश्किल थीं.
हेसन ने मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि भारत, न्यूजीलैंड दौरे पर गई सबसे काबिल टीम थी, लेकिन परिस्थतियां काफी मुश्किल थीं. टीम किसी भी सूरत मेंबुरी नहीं थी. दोनों मैचों में वे काफी चुनौतीपूर्ण थे."
भारत ने दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी की थी और हेसन को लगता है कि ये उन स्थितियों में काफी अहम था क्योंकि वहां आगे के दिनों में स्थितियां बदलती हैं.
उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड की परिस्थतियां हर किसी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती हैं, खासकर पहली पारी में. बाद में चीजें आसान नहींहोती."
इस दौरे पर कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका था और कप्तान विराट कोहली भी अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके थे. हेसन ने कहा कि कोहली और बाकी बल्लेबाजों को स्थितियों के साथ तालमेल बिठाने का मौका नहीं मिला.
वहीं, कोच रवि शास्त्री ने भी विराट को टीम का बॉस बताया था. उन्होंने कहा, " मेरा हमेशा से मानना है कि कप्तान बॉस होता है. कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयार करने की होती है ताकि खिलाड़ी मैदान पर जाकर बहादुर, सकारात्मक और निडर होकरक्रिकेट खेले."
उन्होंने कहा, "कप्तान आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है. जी हां, हम उसका बोझ उतारने के लिए वहां रहते हैं, लेकिन मैदान पर पूरी जिम्मेदारी आप कप्तान पर ही छोड़ते हैं. कप्तान खुद टीम के लिए कीर्तिमान स्थापित करता है और फिर अपने खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता है. मैदान में पूरा शो वही नियंत्रित करता है."