ढाका: बांग्लादेश ने ऑलराउंडर मेहदी हसन को अफगानिस्तान एवं जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टी-20 ट्राई सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है. बांग्लादेश की टीम ये सीरीज अपने घर में ही खेलेगी.
हसन ने श्रीलंका में वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था, सीरीज मे बांग्लादेश को 0-3 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. उस सीरीज में खेले गए तीन मैचों में हसन ने केवल दो विकेट लिए थे.
पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई घरेलू टी-20 सीरीज में भी 21 वर्षीय गेंदबाज ने तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया. इस सीरीज में भी बांग्लादेश को हार झेलनी पड़ी थी.
आपको बता दें कि ट्राई सीरीज की शुरुआत बांग्लादेश एवं जिम्बाब्वे के बीच शुक्रवार को मीरपुर में हुए मुकाबले से होगा.
टीम :
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन कुमेर दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूद उल्लाह, आफिफ हुसैन, मुसद्देक हुसैन सैकत, शब्बीर रहमान, ताईजुल इस्लाम, शेख मेदी हसन, शैफ उद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, यासिन अराफात मिशू