नॉटिंघम : गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2019 के मैच में टीम कंगारू ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 166 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि वॉर्नर का ये 16वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110 पारियां लीं. इतनी ही पारियों में कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट 16 शतक पूरे किए थे. बांग्लादेश को मिली इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशर्फे मोर्तजा ने अपनी टीम की गलतियों पर प्रकाश डाला जिस कारण वे हारे.
AUSvsBAN : हार के बाद अपनी टीम की इस गलती पर मोर्तजा ने डाला प्रकाश, देखें Video - masharfe mortaza
मशर्फे मोर्तजा ने कहा,"विकेट अच्छा था. दोनों ही टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहती थीं और हां हमने भी कुछ मौके उनको दिए. शुरुआत में हमें एक विकेट गिराना चाहिए था."
नॉटिंघम : गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2019 के मैच में टीम कंगारू ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 166 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि वॉर्नर का ये 16वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110 पारियां लीं. इतनी ही पारियों में कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट 16 शतक पूरे किए थे. बांग्लादेश को मिली इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशर्फे मोर्तजा ने अपनी टीम की गलतियों पर प्रकाश डाला जिस कारण वे हारे.
AUSvsBAN : हार के बाद अपनी टीम की इस गलती पर मोर्तजा ने डाला प्रकाश, देखें Video
नॉटिंघम : गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2019 के मैच में टीम कंगारू ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 166 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि वॉर्नर का ये 16वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110 पारियां लीं. इतनी ही पारियों में कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट 16 शतक पूरे किए थे. बांग्लादेश को मिली इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशर्फे मोर्तजा ने अपनी टीम की गलतियों पर प्रकाश डाला जिस कारण वे हारे.
मोर्तजा ने कहा,"विकेट अच्छा था. दोनों ही टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहती थीं और हां हमने भी कुछ मौके उनको दिए. शुरुआत में हमें एक विकेट गिराना चाहिए था. मुझे लगता है कि उन्होंने भी काफी हिसाब से खेला. उनको पता था कि अगर वो पहले विकेट दे देते तो नुकसान हो जाता. इसलिए मुझे लगता है कि शुरुआत में विकेट नहीं लिया इसलिए हमने मैच गंवा दिया."
वहीं, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मैच हारने के बाद कहा,"हमारे पास बैटिंग प्लान है. हम 30वें ओवर तक 180-200 रन तक बनाना चाहते थे और फिर देखना था कि हम कहां हैं. हम इतनी जल्दी अपने विकेट्स नहीं खोना चाहते थे, लेकिन हमें पता है कि मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस नई गेंद के साथ अच्छा करते हैं और वे जल्द ही विकेट निकाल लेते हैं."हार का कारण बताते हुए तमीम ने कहा,"मुझे लगता है कि दिक्कत तब आई जब मैं और शाकिब गलत वक्त पर आउट हो गए. हम मैदान में सेट थे और अच्छी साढेदारी निभा रहे थे फिर हम दोनों ही गलत समय पर आउट हो गए. हम दोनों में से कोई एक बल्लेबाजी करता रहता और शतक जड़ देता तब हमारा कोई चांस था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका."
अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ में तमीम ने कहा,"फिर बाद में मुश्फिकुर रहीम और रियाद ने अपना बेस्ट दिया, दोनों ने गंभीर पारी खेली, लेकिन अभी भी हमारे पास तीन मैच बचे हैं, हमें सकारात्मक रहना होगा, हमने पिछली दो पारियों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, अब देखते हैं आगे क्या होता है."
Conclusion: