अबु धाबी : युवराज सिंह की टीम मराठा अरेबियंस ने अबुधाबी में खेली गई टी10 लीग का खिताब जीत लिया है. सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन (51) और कप्तान ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी के दम पर अरेबियंस टीम ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडियटर्स को 8 विकेट से हराया.
पहले खेलते हुए शेन वॉटसन की कप्तानी वाली ग्लेडियटर्स टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 87 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को अरेबियंस ने 2 विकेट गवांकर 7.2 ओवर में हासिल कर लिया.
-
The Champions @MarathaArabians winning moments...#AbuDhabiT10 #t10league #t10season3 #inabudhabi #AldarProperties #marathaarbians #deccangladiators #t10final pic.twitter.com/uvSbk626UD
— T10 League (@T10League) November 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Champions @MarathaArabians winning moments...#AbuDhabiT10 #t10league #t10season3 #inabudhabi #AldarProperties #marathaarbians #deccangladiators #t10final pic.twitter.com/uvSbk626UD
— T10 League (@T10League) November 24, 2019The Champions @MarathaArabians winning moments...#AbuDhabiT10 #t10league #t10season3 #inabudhabi #AldarProperties #marathaarbians #deccangladiators #t10final pic.twitter.com/uvSbk626UD
— T10 League (@T10League) November 24, 2019
ये भी पढ़े- ऑन-एयर हर्षा भोगले से भिड़े मांजरेकर, गुलाबी गेंद पर चर्चा करना पड़ा भारी
दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में ही 56 रन जोड़ दिए. लिन की आतिशी फॉर्म जारी रही. उन्होंने 10 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए. दूसरे छोर से वाल्टन ने भी करारे प्रहार किए और ग्लेडियटर्स की उम्मीद को तोड़ दिया. लिन को जहूर खान ने आउट किया.
उनके जाने के बाद भी वाल्टन नहीं रूके और उन्होंने बड़े शॉट लगाना जारी रखा. एडम लाइथ केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन अफगानिस्तान के नजीबुल्ला जादरान ने वाल्टन के साथ मिलकर टीम को खिताब दिला दिया.
उन्होंने 8वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. चाडविक वाल्टन को उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.