ETV Bharat / sports

T20 International : 6 रनों पर सिमटी ये टीम, बनाया टी20 का सबसे न्यूनतम स्कोर

माली की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम स्कोर अपने नाम किया. मेजबान देश रवांडा ने माली की महिलाओं को सिर्फ 6 रनों पर ही ढेर कर दिया.

Mali vs Rwanda
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 8:17 AM IST

किगाली : माली द्वारा बनाए गए 6 रनों के स्कोर को रवांडा ने 4 गेंद में हासिल कर महिला टी-20 में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया. रवांडा ने 116 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.

दोनों टीमों का स्कोरकार्ड
दोनों टीमों का स्कोरकार्ड
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले ये रिकार्ड चीन की महिलाओं के नाम था जिन्होंने इसी साल जनवरी में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए थे.माली की पारी 9 ओवर तक खेली, जिसमें सिर्फ 1 रन बल्ले से आया जो सलामी बल्लेबाज मरियम सामाके ने बनाया. उनके बाद शून्य का आंकड़ा ही स्कोरशीट पर रहा. इस पारी में 5 अतिरिक्त रनों के साथ माली की टीम 6 रन ही बना सकी.
रवांडा की टीम
रवांडा की टीम

ENGvsAFG: मॉर्गन के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, 150 रन से जीता मुकाबला, देखिए Highlights



रवांडा की जोसियाने न्यारिनकुंदिनेजा ने बिना 1 भी रन दिए तीन विकेट लिए. वहीं तेज गेंजबाज मैरी बिमेनयिमाना और लेग स्पिनर मार्केयुरेटी वुमिलिया ने दो-दो विकेट लिए.

किगाली : माली द्वारा बनाए गए 6 रनों के स्कोर को रवांडा ने 4 गेंद में हासिल कर महिला टी-20 में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया. रवांडा ने 116 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.

दोनों टीमों का स्कोरकार्ड
दोनों टीमों का स्कोरकार्ड
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले ये रिकार्ड चीन की महिलाओं के नाम था जिन्होंने इसी साल जनवरी में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए थे.माली की पारी 9 ओवर तक खेली, जिसमें सिर्फ 1 रन बल्ले से आया जो सलामी बल्लेबाज मरियम सामाके ने बनाया. उनके बाद शून्य का आंकड़ा ही स्कोरशीट पर रहा. इस पारी में 5 अतिरिक्त रनों के साथ माली की टीम 6 रन ही बना सकी.
रवांडा की टीम
रवांडा की टीम

ENGvsAFG: मॉर्गन के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, 150 रन से जीता मुकाबला, देखिए Highlights



रवांडा की जोसियाने न्यारिनकुंदिनेजा ने बिना 1 भी रन दिए तीन विकेट लिए. वहीं तेज गेंजबाज मैरी बिमेनयिमाना और लेग स्पिनर मार्केयुरेटी वुमिलिया ने दो-दो विकेट लिए.

Intro:Body:

माली की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम स्कोर अपने नाम किया. मेजबान देश रवांडा ने माली की महिलाओं को सिर्फ 6 रनों पर ही ढेर कर दिया.



किगाली : माली द्वारा बनाए गए 6 रनों के स्कोर को रवांडा ने 4 गेंद में हासिल कर महिला टी-20 में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया. रवांडा ने 116 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले ये रिकार्ड चीन की महिलाओं के नाम था जिन्होंने इसी साल जनवरी में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए थे.

माली की पारी 9 ओवर तक खेली, जिसमें सिर्फ 1 रन बल्ले से आया जो सलामी बल्लेबाज मरियम सामाके ने बनाया. उनके बाद शून्य का आंकड़ा ही स्कोरशीट पर रहा. इस पारी में 5 अतिरिक्त रनों के साथ माली की टीम 6 रन ही बना सकी.

रवांडा की जोसियाने न्यारिनकुंदिनेजा ने बिना 1 भी रन दिए तीन विकेट लिए. वहीं तेज गेंजबाज मैरी बिमेनयिमाना और लेग स्पिनर मार्केयुरेटी वुमिलिया ने दो-दो विकेट लिए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.