हैदराबाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हुए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने अपना शतक पूरा किया. ये आईपीएल के 13 वें सीजन का पहला शतक है.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राहुल ने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की.
-
💯
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What an innings this by the @lionsdenkxip Skipper.
Take a bow, @klrahul11 pic.twitter.com/eHDDlVzTaJ
">💯
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
What an innings this by the @lionsdenkxip Skipper.
Take a bow, @klrahul11 pic.twitter.com/eHDDlVzTaJ💯
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
What an innings this by the @lionsdenkxip Skipper.
Take a bow, @klrahul11 pic.twitter.com/eHDDlVzTaJ
इस शतक के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली. यह किसी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा आईपीएल में उच्चतम स्कोर भी है.
यह राहुल के आईपीएल करियर का दूसरा शतक है. राहुल ने 2019 में अपना पहला आईपीएल शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमाया था.
![Lokesh Rahul, IPL 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8926228_record-breaking-rahul.jpg)
राहुल से पहले इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल के नाम था. मंयक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 रन बनाए थे.
राहुल के शतक में बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली का भी योगदान रहा, क्योंकि कोहली ने राहुल के दो कैच छोड़े.
![Lokesh Rahul, IPL 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8926228_thequint_2020-09_bcb85767-f3c9-4872-b853-1b7a5315b67e__ai_2645.jpg)
इसके साथ ही वे आईपीएल में 2000 रन पूरा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. वह ऐसा करने वाले 32वें क्रिकेटर हैं.
बता दें कि राहुल का तूफान आरसीबी को पूरी तरह से उड़ा ले गया. उन्होंने स्टेन द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 26 रन जोड़े. आखिरी ओवर में भी राहुल ने एक चौका और एक छक्का मार टीम को 200 के पार पहुंचाया.
![Lokesh Rahul, IPL 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8926228_kl-rahul-kxip-ipl-2020-1600963091.jpg)
राहुल की इस पारी की मदद से पंजाब ने आरसीबी को 207 रनों का लक्ष्य दिया.