जोहान्सबर्ग : लॉरेन एगेनबैग पुरुषों के फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बन गई है.
आईसीसी के अनुसार, 23 वर्षीय एगेनबैग ने पिछले हफ्ते गुरुवार से शनिवार तक जोहान्सबर्ग में सीएसए प्रांतीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेंट्रल गौटेंग लायन्स और बोलैंड के बीच हुए मुकाबले में अम्पायरिंग की.
एगेनबैग की तारीफ करते हुए सीएसए के क्रिकेट के कार्यकारी निदेशक कोरी वैन जिल ने मंगलवार को कहा, "लॉरेन दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं के अंपायरिंग के लिए एक मानक बन गई हैं."
जिल ने कहा, "उन्होंने दिखाया है कि समर्पण और संकल्प के साथ क्या हासिल किया जा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है. मुझे यकीन है कि वे दूसरों को भी प्रेरित करेंगी."
इस साल फरवरी में वे टी-20 मैच में अम्पायरिंग करने वाली दक्षिण अफ्रीका की पहली महिला बनी थी. वे मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था.