ETV Bharat / sports

पुरुष फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बनीं एगेनबैग - Lauren Agenbag become first african women to officiate in a men's first class match

सेंट्रल गौटेंग लायन्स और बोलैंड के बीच हुए मुकाबले में अम्पायरिंग करने वाली लॉरेन एगेनबैग पुरुषों के फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बन गई हैं

cricket
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 1:13 PM IST

जोहान्सबर्ग : लॉरेन एगेनबैग पुरुषों के फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बन गई है.

आईसीसी के अनुसार, 23 वर्षीय एगेनबैग ने पिछले हफ्ते गुरुवार से शनिवार तक जोहान्सबर्ग में सीएसए प्रांतीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेंट्रल गौटेंग लायन्स और बोलैंड के बीच हुए मुकाबले में अम्पायरिंग की.

लॉरेन एगेनबैग
लॉरेन एगेनबैग

एगेनबैग की तारीफ करते हुए सीएसए के क्रिकेट के कार्यकारी निदेशक कोरी वैन जिल ने मंगलवार को कहा, "लॉरेन दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं के अंपायरिंग के लिए एक मानक बन गई हैं."

ये भी पढ़े- डेनियल विटोरी ने बताई अपनी पसंदीदा भारतीय डिश, कोहली-द्रविड़ के बारे में ऐसी रखते हैं राय

जिल ने कहा, "उन्होंने दिखाया है कि समर्पण और संकल्प के साथ क्या हासिल किया जा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है. मुझे यकीन है कि वे दूसरों को भी प्रेरित करेंगी."

इस साल फरवरी में वे टी-20 मैच में अम्पायरिंग करने वाली दक्षिण अफ्रीका की पहली महिला बनी थी. वे मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था.

जोहान्सबर्ग : लॉरेन एगेनबैग पुरुषों के फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बन गई है.

आईसीसी के अनुसार, 23 वर्षीय एगेनबैग ने पिछले हफ्ते गुरुवार से शनिवार तक जोहान्सबर्ग में सीएसए प्रांतीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेंट्रल गौटेंग लायन्स और बोलैंड के बीच हुए मुकाबले में अम्पायरिंग की.

लॉरेन एगेनबैग
लॉरेन एगेनबैग

एगेनबैग की तारीफ करते हुए सीएसए के क्रिकेट के कार्यकारी निदेशक कोरी वैन जिल ने मंगलवार को कहा, "लॉरेन दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं के अंपायरिंग के लिए एक मानक बन गई हैं."

ये भी पढ़े- डेनियल विटोरी ने बताई अपनी पसंदीदा भारतीय डिश, कोहली-द्रविड़ के बारे में ऐसी रखते हैं राय

जिल ने कहा, "उन्होंने दिखाया है कि समर्पण और संकल्प के साथ क्या हासिल किया जा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है. मुझे यकीन है कि वे दूसरों को भी प्रेरित करेंगी."

इस साल फरवरी में वे टी-20 मैच में अम्पायरिंग करने वाली दक्षिण अफ्रीका की पहली महिला बनी थी. वे मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था.

Intro:Body:

पुरुष फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली द. अफ्रीकी महिला बनीं एगेनबैग

 





सेंट्रल गौटेंग लायन्स और बोलैंड के बीच हुए मुकाबले में अम्पायरिंग करने वाली लॉरेन एगेनबैग पुरुषों के फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बन गई हैं





जोहान्सबर्ग : लॉरेन एगेनबैग पुरुषों के फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बन गई है.

आईसीसी के अनुसार, 23 वर्षीय एगेनबैग ने पिछले हफ्ते गुरुवार से शनिवार तक जोहान्सबर्ग में सीएसए प्रांतीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेंट्रल गौटेंग लायन्स और बोलैंड के बीच हुए मुकाबले में अम्पायरिंग की.



एगेनबैग की तारीफ करते हुए सीएसए के क्रिकेट के कार्यकारी निदेशक कोरी वैन जिल ने मंगलवार को कहा, "लॉरेन दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं के अंपायरिंग के लिए एक मानक बन गई हैं."



जिल ने कहा, "उन्होंने दिखाया है कि समर्पण और संकल्प के साथ क्या हासिल किया जा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है. मुझे यकीन है कि वे दूसरों को भी प्रेरित करेंगी."



इस साल फरवरी में वे टी-20 मैच में अम्पायरिंग करने वाली दक्षिण अफ्रीका की पहली महिला बनी थी. वे मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.