सिडनी: कोविड-19 खतरों के बीच गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को लेकर चर्चा जोरों पर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की निगरानी में आर्टिफिशियल चीजों का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है.
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट गेंद निमार्ता कंपनी कूकाबुरा ने एक 'वैक्स एप्लिकेटर' तैयार किया है, जिसके माध्यम से बॉल पर लार या पसीने को लगाए बिना गेंद को चमकाया जा सकता है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कूकाबुरा ने वैक्स एप्लिकेटर तैयार करने पर काम करना शुरू कर दिया है, जो कि एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा.
कूकाबुरा के प्रबंध निदेशक ब्रेट एलियट ने कहा, " जोखिम से बचने के लिए सबसे प्रभावी तरीका पारंपरिक चमक पर एक अस्थायी प्रतिबंध लगाना होगा. क्रिकेट शुरू होने के बाद सुरक्षा की पुष्टि से यह तुरंत शुरू किया जा सकता है."
उन्होंने कहा, "कूकाबुरा गेंद को चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम कर रहा है. हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिए खास तरह का वैक्स फॉमूर्ला तैयार किया है."
कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है ताकि गेंद को चमकाने के लिए लार के परंपरागत इस्तेमाल को रोका जाए.
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी या अंपायर गेंद को चमकाने के लिए इस स्पंजनुमा चीज को उस पर लगाएंगे जिसके बाद गेंदबाज अपनी गेंद को अपने कपड़ों पर रगड़कर पारंपरिक तरीके से उसे चमका सकता है."