हैदराबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल चैंपियन बना था. उन्होंने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर ये कारनामा दोबारा दोहराया था. आंद्रे रसेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन कम मौके और चोटों की वजह से पहले दो सीजन में रसेल मैदान पर ज्यादा नहीं दिखे.
हम निश्चित रूप से एक या दो खिताब और जीतते
गौतम गंभीर ने कहा, ''कल्पना कीजिए कि रसेल को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा जबकि पवन नेगी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8 करोड़ में खरीदा. मैं चाहता था कि जब मैं खेल रहा था तो वो (रसेल) सात साल तक वहां होता तो हम निश्चित रूप से एक या दो जीतते.''
आईपीएल 2014 में केकेआर ने रसेल को अपनी टीम में शामिल किया लेकिन उस सीजन में रसेल सिर्फ एक-दो मैच ही खेल सके. हालांकि 2015 में रसेल ने 192 की शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे. उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 विकेट झटके थे.
रसेल का आईपीएल करियर
आईपीएल 2016 में रसेल ने 188 रन बनाने के साथ-साथ 15 विकेट चटकाए थे. केकेआर ने इस सीजन प्ले ऑफ में जगह बनाई लेकिन फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रहा.
एक साल का बैन झेलने के बाद रसेल ने 2018 सीजन में 300 से अधिक रन बनाए और 11 विकेट लिए. आईपीएल 2019 में रसेल का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने इस सीजन 510 रनों के साथ 11 विकेट लिए. आंद्रे रसेल के करियर की बात करें तो रसेल ने 64 आईपीएल मैचों में 1400 रन बनाए हैं और कुल 55 विकेट लिए हैं.