चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया.मेजबान टीम के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने नाबाद 43 रन बनाए.
कोलकाता की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले आंद्रे रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा। इस लक्ष्य को चेन्नई ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर महज 108 रनों पर ही सीमित कर दिया.
कोलकाता के बल्लेबाज शुरू से ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने उसे 100 के पार पहुंचाया.
रसेल कोलकाता के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. दिनेश कार्तिक ने 19, रॉबिन उथप्पा ने 11 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने दो-दो, रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.