हैदराबाद : वेस्टइंडीज टीम के नए कप्तान कायरन पोलार्ड ने अपने बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि वे युवा खिलाड़ियों का साथ दे और उन लोगों से सावधान रहें जो युवा खिलाड़ियों को हताश करना चाहते हैं. वेस्टइंडीज की टीम कुछ समय से भारत में ही है. उन्होंने भारत में ही अफगानिस्तान के साथ खेल के तीनों प्रारूपों में सीरीज खेली और अब उनका सामना भारत से होना है. भारत के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत विंडीज को शुक्रवार से करनी है.
यह भी पढ़ें- IND vs WI : मैदानी अंपयार की जगह अब थर्ड अंपायर लेगा नो-बॉल का फैसला
वहीं, वेस्टइंडीज इस सीरीज में अफगानिस्तान से मात खाकर आ रही है और वह जानते हैं कि भारतीय टीम के रूप में उनके सामने कड़ी चुनौती है.
उन्होंने कहा,"हमने भारत में काफी क्रिकेट खेली है. इसलिए यह सिर्फ अपने अनुभव को इस्तेमाल करने और मैच जीतने की बात है. आखिर में, हम यहां खेलने आए हैं. हमने अच्छी तैयारी की है और उम्मीद है कि हम मैच में अच्छा करेंगे."