तिरुवनंतपुरम : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पूरी मुस्तैदी से डटे हुए कर्मचारियों के समर्थन में उनका आभार प्रकट करने के लिए अपना सिर शेव किया था लेकिन वॉर्नर की बात का अनुसरण केरल के गांव के युवाओं ने किया है.
50 युवाओं ने अपना सिर मुंडवाया
वॉर्नर के दिए हुए चैलेंज को लेकर कोहली की तरफ से जवाब आना बाकी है लेकिन केरल के कोझिकोड के कोदियाथुर गांव के लोगों ने इस चैलेंज को लिया और अभी तक गांव के 50 युवा अपना सिर मुंडवा चुके हैं.
वॉर्नर ने ऐसा कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रह लोगों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए किया था. अब खबर है कि आसपास के गांव भी इस मुहिम पर चल चुके हैं.
कोरोना की चेन तोड़नी है
एक युवा ने कहा, "हमने ये अपने आप किया ट्रिमर की सहायता से क्योंकि हमें लगा कि हमें कोरोना की चेन को तोड़नी चाहिए."
वॉर्नर ने शेयर किया वीडियो
इससे पहले वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना सिर शेव करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस वीडियो में उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में जो लोग सबसे आगे आकर इससे लड़ रहे हैं उनके सम्मान में मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं. मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था. आपको ये पसंद आया या नहीं."