ETV Bharat / sports

होबार्ट हरिकेन्स के साथ BBL में पदार्पण करेंगे कीमो पॉल - New Zealand

दाएं हाथ के क्रिकेटर कीमो पॉल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि आने वाले बीबीएल के लिए मैं होबार्ट के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं.

पॉल
पॉल
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 4:04 PM IST

होबार्ट: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीमो पॉल होबार्ट हरिकेन्स के साथ बिग बैश लीग (बीबीएल) में पदार्पण करते हुए नजर आएंगे. वो बीबीएल के आने वाले सीजन के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के बाद पॉल इस समय अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं जिसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलना है. इसके बाद वो बीबीएल-10 में हरिकेन्स के साथ जुड़ेंगे.

पॉल ने कहा, "आने वाले बीबीएल के लिए मैं होबार्ट के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. मैं इस मौके के लिए शुक्रगुजार हूं. मैं हमेशा से बीबीएल का प्रशंसक रहा हूं और इस टूर्नामेंट को लगातार देखता हूं. मैं हरिकेन्स के साथ जुड़ने के लिए उतावला हूं."

पॉल के टीम के साथ जुड़ने पर कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा, "कीमो पॉल एक और शानदार खिलाड़ी हैं. वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती स्तर पर हैं. वो गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जिनके पास कई तरह की धीमी गेंदें हैं और वो अंत के ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. वो एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इससे हमारे निचले क्रम को मजबूती मिलेगी."

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने मार्च 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 से शुरुआत की थी. तब से अब तक वो 18 टी-20 मैच वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 24 विकेट झटके हैं.

होबार्ट: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीमो पॉल होबार्ट हरिकेन्स के साथ बिग बैश लीग (बीबीएल) में पदार्पण करते हुए नजर आएंगे. वो बीबीएल के आने वाले सीजन के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के बाद पॉल इस समय अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं जिसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलना है. इसके बाद वो बीबीएल-10 में हरिकेन्स के साथ जुड़ेंगे.

पॉल ने कहा, "आने वाले बीबीएल के लिए मैं होबार्ट के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. मैं इस मौके के लिए शुक्रगुजार हूं. मैं हमेशा से बीबीएल का प्रशंसक रहा हूं और इस टूर्नामेंट को लगातार देखता हूं. मैं हरिकेन्स के साथ जुड़ने के लिए उतावला हूं."

पॉल के टीम के साथ जुड़ने पर कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा, "कीमो पॉल एक और शानदार खिलाड़ी हैं. वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती स्तर पर हैं. वो गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जिनके पास कई तरह की धीमी गेंदें हैं और वो अंत के ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. वो एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इससे हमारे निचले क्रम को मजबूती मिलेगी."

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने मार्च 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 से शुरुआत की थी. तब से अब तक वो 18 टी-20 मैच वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 24 विकेट झटके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.