बारबाडोस : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कीमो पॉल और ओशेन थॉमस आने वाले दिनों में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) द्वारा प्रदर्शित फिल्मों में नजर आएंगे. सीपीएल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, लीग ने इसके लिए थ्रोम्बोन पोड्रक्श्न के साथ मिलकर काम किया है. फिल्म में पॉल, थॉमस और रोवमन पॉवेल जैसे कैरेबियाई क्रिकेटरों की कहानियों को दिखाया जाएगा.
फिल्म में तीनों क्रिकेटरों के घरों और उन लोगों भी दिखाया जाएगा, जिनसे वे मिले और उन्होंने इन क्रिकेटरों को एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की.
यह भी पढ़ें- क्या हुआ जब धोनी ने रैना से कहा, दाढ़ी सफेद हो गई है!
सभी तीनों फिल्में सीपीएल लीग के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर उपलब्ध होंगे.