हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव ने भारत के लिए 71 वनडे मैच खेले हैं और अब उनका वनडे खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. जाधव टीम में बतौर फिनिशर और ऑफस्पिनर दाखिल हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में जाधव के खेलने पर सवाल पूछे जाने पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने टिप्पणी करने से मना कर दिया था और अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
राठौर ने जाधव के भविष्य के बारे में सिर्फ इतना कहा था कि उनके लॉन्ग टर्म फ्यूचर के बारे में चयनकर्ता ही फैसला लेंगे. अब ताजा मीडिया रिपोर्ट भी यही कह रही हैं कि जाधव को टीम से ड्रॉप किया जाएगा. उनके बारे में कहा गया है कि वे 34 वर्ष के हो गए हैं और दिन प्रतिदिन उनकी उम्र बढ़ रही है. विश्व कप 2023 वे नहीं खेलेंगे इसलिए चयनकर्ताओं का मानना है कि उनको ड्रॉप कर देना सही रहेगा.
सेलेक्टर्स को अब जाधव की जगह पर अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को वनडे टीम के लिए चुनना होगा. टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे ने साल 2018 के बाद से वनडे मैच नहीं खेला है लेकिन उनके पास अच्छा अनुभव है. तो वहीं, सूर्यकुमार यादव अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- निर्णायक मुकाबले में कंगारुओं को भारत ने 7 विकेट से दी मात, 2-1 से जीती सीरीज
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,"ये बात तो तय है कि केदार विश्व कप 2023 नहीं खेलेंगे और अब तो वे गेंदबाजी भी नहीं करते. क्योंकि अब वो टी20 टीम में नहीं हैं इसलिए उनको न्यूजीलैंड ले जाने का कोई मतलब नहीं है. हो सकता है कि सूर्या या रहाणे को मौका दें."